लखनऊ. कासगंज चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले को लेकर एनआईए कोर्ट ने मामले में 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं 2 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया था. एनआईए कोर्ट ने 2 जनवरी को सुनवाई करते हुए 28 आरोपियों को दोषी करार दिया था.

इसे भी पढ़ें- धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- सुप्रीम कोर्ट हमारे मंदिर की जांच करा लें, हिंदुत्व को लेकर कहा- हिन्दू राष्ट्र का मतलब सबको लेकर चलना

बता दें कि चंदन गुप्ता हत्याकांड में एनआईए स्पेशल कोर्ट ने आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी ,असीम कुरैशी, शबाब, साकिब, मुनाजिर रफी, आमिर रफी, सलीम, वसीम, नसीम, बबलू,अकरम, तौफीक, मोहसिन, राहत, सलमान, आसिफ जिम वाला, निशु, वासिफ, इमरान ,शमशाद, जफर, शाकिर, खालिद परवेज, फैजान, इमरान, शाकिर ,जाहिद उर्फ जग्गा को आईपीसी की धारा 147, 148, 307/149, 302/149, 341, 336, 504, 506 के तहत दोषी ठहराया था. आज यानी 3 जनवरी को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

इसे भी पढ़ें- निकम्मी है UP पुलिस! थाने से गायब हो गई 11 केसों की केस डायरी, कहीं पैसों की आड़ में तो नहीं हुआ खेला, जानिए कानून के रखवालों का कांड…

कब और कैसे घटी थी घटना

26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद प्रदेश का माहौल गरमा गया था. कासगंज हिंसा की आग में जल उठा था. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तीन भाइयों वसीम, नसीम, सलीम के साथ ही 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था.