लखनऊ. बीजेपी के जिला अध्यक्षों के नाम की सूची का सभी को बेसब्री से इंतजार है. जिसे आज यानी 16 मार्च को जिला चुनाव अधिकारी जिलों में जाकर सूची जारी करेंगे. 98 संगठनात्मक जिलों में से 70 से 73 जिलाध्यक्षों की घोषणा की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- क्या यही है सरकार का अम्बेडकर प्रेम? अम्बेडकर भवन को हटाने पर भड़की मायावती, जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा?
बता दें कि प्रदेश संगठन में असमंजस की वजह से 12 से ज्यादा जिलों के जिला अध्यक्ष के नाम को होल्ड किए जाने की जानकारी है. जिसमें अयोध्या,सीतापुर, झांसी, समेत एक दर्जन से ज्यादा जिले शामिल हैं. यही वजह है कि 70 से 73 जिले के जिलाअध्यक्षों का ऐलान किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- 1 महिला, 5 युवक और दरिंदगी का खेलः पहले दोस्त को पिलाई शराब, फिर उसकी पत्नी से मिटाई हवस की प्यास
जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर इस बार भाजपा ने कुछ क्राइटेरिया सेट किया है. कहा जा रहा है कि 60 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं दी है. साथ ही उन नेताओं को भी तवज्जो नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार, जो 2 बार जिलाध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं, उनको लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा. अधिकतर जिलाध्यक्ष 45 से 60 साल के बीच के होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें