लखनऊ. यूपी पुलिसकर्मियों को संपत्ति का विवरण देने की आज अंतिम तारीख है. आज शाम तक संपत्ति अगर किसी ने चल-अचल की संपत्ति की जानकारी नहीं दी तो उसका वेतन रोक दिया जाएगा. साथ ही संपत्ति का विवरण न देने वाले पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘जी जान से जुट जाएं’…मायावती ने जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं को दिया खास मैसेज, भाजपा, कांग्रेस और सपा को लेकर कह दी ये बात
बता दें कि डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बुधवार तक मानव संपदा पोर्टल पर साल 2024 में अर्जित चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा देने का आदेश दिया है. अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी आदेश की अवहेलना करता है तो जनवरी माह का वेतन नहीं दिया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ‘महाकुंभ में पीने के पानी, भोजन और सिर पर साए के लिए तरस रहे तीर्थयात्री,’ अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
होगी कार्रवाई
सरकार द्वारा जारी दिए गए पत्र में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना अनिवार्य है. मानव संपदा पोर्टल पर साल 2024 की जानकारी एक जनवरी 2025 से अपडेट होने लगेगी. साथ सभी अधिकारियों और कार्यालयों को ये काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी ब्यौरा नहीं देता है तो उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक के तहत कार्रवाई होगी. हालांकि सरकार ने इससे पहले भी राज्य कर्मचारियों और अधिकारी से संपत्ति का ब्योरा मांग चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक