लखनऊ. नो-पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का मशौदा तैयार कर लिया गया है. नगर निगम ने 3 साल बाद फिर से नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने का मन बना लिया है. जिसके लिए निजी कंपनियों को ठेका देने की जानकारी सामने आ रही है. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाला है.
इसे भी पढ़ें- UP में कहां-कौन सेफ है? सड़क पर युवक को साइड मांगना पड़ा महंगा, बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, कहां हैं कानून का पाठ पढ़ाने वाले!
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस नो-पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है. ऐसे में राजधानी में यातायात बाधित हो रही है. जो लोगों के मुसीबत का सबब बन रही है. ऐसे में नगर निगम ने नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निजी कंपनियों को ठेका देगी. जिसके लिए प्रपोजल भी दिया जा चुका है. जिसकी प्रक्रिया एक माह में पूरी हो जाएगी. उसके बाद नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाना शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मौत से आमना-सामनाः ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बारातियों से भरी बस, मच गया हड़ंकप, जानिए फिर किस हाल में मिले लोग…
किस पर लगेगा कितना जुर्माना
नगर निगम ने नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर लगने वाले जुर्माने की राशि तय कर दी है. कार पर 1500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. तीन पहिया वाहनों पर 500 और दो पहिया वाहनों पर 300 रुपए का जुर्माना ठोंका जाएगा. इस फैसले के बाद से ये माना जा रहा है कि बाधित हो रही यातायात में सुधार देखने को मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें