लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने कंद फसलों के नवाचार को लेकर बड़ा कदम उठाया है. पेरू स्थित अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (CIP) का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (CSARC) अब आगरा के सिंगना गांव में स्थापित होगा. इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 111.50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘सो’ रही सरकार, रो रहे किसान! खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता, ब्लैक में दोगुने दामों में बिक्री, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी ये अन्याय नहीं तो और क्या?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में CIP के महानिदेशक डॉ. सिमोन हेक ने कहा, यह केंद्र किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ यूपी को दक्षिण एशिया का आलू इनोवेशन हब बनाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने आलू के साथ अन्य कंद फसलों पर भी अनुसंधान को प्राथमिकता देने की बात कही. यह केंद्र बीज नवाचार, कटिंग तकनीक, जर्मप्लाज्म संरक्षण और वैल्यू चेन विस्तार में वैश्विक मॉडल बनेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘सीधे स्वर्ग जाओगे’… मुसीबत में मंत्री संजय निषाद को सूझ रहा मजाक, जानिए लोगों से मुलाकात कर क्यों कही ये बात?
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह केंद्र प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने, प्रोसेसिंग उद्योग को सशक्त करने और प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय कृषि हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य है. वर्ष 2024-25 में 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 244 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ. देश के कुल आलू उत्पादन में 35% हिस्सा यूपी का है. अकेले आगरा जनपद में 76 हजार हेक्टेयर में आलू की खेती होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक