लखनऊ. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब एअर इंडिया एक्सप्रेस की खराबी की बात सामने आई. फ्लाइट टेकऑफ होने ही वाली थी कि खराबी आ गई. जिसके बाद 150 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया. जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि, बाद में एयरलाइंस अधिकारियों ने यात्रियों को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें- अरे…उम्र का लिहाज तो किया होता! 50 साल की महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार, बेटी के सुसर के साथ हुई फरार, जानिए समधी-समधन अनोखी LOVE STORY

बता दें कि इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट लखनऊ से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो चुकी थी. फ्लाइट में 150 यात्री सवार थे, लेकिन उड़ान भरने से पहले कॉकपिट में तकनीकी खराबी होने की जानकारी पायलट ने एयरलाइंस के अधिकारियों को दी. जिसके बाद खराबी की सूचना यात्रियों को दी गई.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में मौत का इंतजाम! अफसरों की लापरवाही बनी काल, नाले में बहने वाले युवक की मिली लाश, क्या यही है ‘विकास’?

फ्लाइट में खराबी की जानकारी होते ही यात्री भड़क उठे. कई यात्रियों ने जमकर बवाल काटा. जिसकी जानकारी मिलते ही एयरलाइंस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. जिसके बाद उड़ान रद्द होने की जानकारी देकर सभी को फ्लाइट से उतारा. एयरलाइंस के अधिकारियों ने कुछ यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने की बात कही तो कुछ को टिकट का पैसा वापस कर दिया.