लखनऊ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मथुरा-वृंदावन के धार्मिक दौरे पर पहुंची थी. उनके दौरे के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री और राज्यपाल नहीं पहुंचे. जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने करारा हमला बोला है. अजय राय ने कहा, कल मथुरा की पवित्र धरती पर देश की महामहीम राष्ट्रपति आईं, लेकिन न मुख्यमंत्री पहुंचे और न ही राज्यपाल. ये साफ दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भाजपा सरकार को संवैधानिक पदों और देश की सर्वोच्च दलित महिला राष्ट्रपति की गरिमा की कोई परवाह नहीं है. मोदी जी, क्या दलित समाज की बेटी होने के कारण उनका सम्मान करना आपको मंजूर नहीं था?

इसे भी पढ़ें- UP सरकार ने ‘मार डाला’! भाजपा’राज’ में खाद की जगह बंट रही मौत, और कितने किसानों की ‘बलि’ चढ़ेगी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही?

अजय राय ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब सत्तारूढ़ दल भाजपा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति का अपमान किया गया हो. जब नई संसद का उद्घाटन हुआ, तब उन्हें बुलाया नहीं गया और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति नहीं दिखीं. यह घटनाएं बताती हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी की मानसिकता महिला और दलित विरोधी है.

इसे भी पढ़ें- ‘मर्दों वाली लड़ाई लड़ कायर गृहमंत्री के पीछे मत छुप समझा! और सुन…’ चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी का हमला, पोस्ट कर दे डाली चेतावनी

आगे अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी ने सारी की सारी शक्तियां ख़ुद में समाहित कर इस देश में एक अघोषित आपातकाल लगा दिया है. हालात इतने बदतर हैं कि भारत गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति को भी ये कुछ नहीं समझते और हर दिन लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार करने से बाज नहीं आते.