लखनऊ. यूपी की सियासत में एक बार फिर पोस्टर वाली राजनीति शुरू हो गई है. सपा कार्यालय के बाहर सपाई नेता ने एक पोस्टर लगवाया है. जिसमें अखिलेश यादव की फोटो लगी हुई है. फोटों में अखिलेश यादव गंगा स्नान करते नजर आ रहे हैं. जिसमें कैप्शन भी लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा की पोल खुल गई है,’ अमेरिका से भारत वापस भेजे गए लोगों को लेकर बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव, कह डाली ये बात…
बता दें कि सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’. जिसे सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत ने लगवाया है. अब ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘कल पता चलेगा किसकी सरकार बनेगी और किसकी जाएगी…’ Exit poll पर अखिलेश यादव का बयान, बोले- कई बार अनुमान ठीक नहीं निकलते
दरअसल ये पहली दफा नहीं है जब सपा कार्यालय के बाहर इस तरह का पोस्टर लगाया गया है. इससे पहले भी कई दिनों तक अलग-अलग नेताओं ने अखिलेश यादव की फोटो के साथ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर कई जगह पोस्टर लगवाए थे. इस दौरान भाजपा की ओर से भी कई पोस्टर लगाए गए थे. जिसके बाद दोनों दलों के बीच पोस्टर विवाद छिड़ गया था. दोनों दल के नेता एक-दूसरे को घेरने के लिए पोस्टरबाजी का सहारा ले रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें