लखनऊ. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के अधिकारियों पर मिलीभगत कर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में ये मुद्दा गर्मा गया है. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा पर हमलावर हैं. अखिलेश यादव ने ग्राफ और आंकड़े के जरिए कहा, भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय है और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय. हकमारी और ‘मतमारी’ से भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने का जो षड्यंत्र रच रही है, हम सब मिलकर उसे कामयाब नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें- ‘EC ने की BJP के इशारे पर वोटों की डकैती’, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, उपचुनाव को लेकर किया चौंकाने वाला दावा
अखिलेश यादव ने कहा, जनता समझे- भाजपा कुछ लोगों की मिलीभगत से कभी अपने समर्थक फ़र्ज़ी मतदाताओं का नाम बढ़ा देती है. भाजपा सत्ता सजातीय अधिकारियों की साठगांठ से कभी अपने विरोधी मतदाताओं का नाम कटा देती है. भाजपा बूथ पर अपने चुनिंदा लोगों को सेट करके फर्जी वोट डालने का ‘टारगेट’ देती है. भाजपा बंदूक तानकर कभी मत डालने से रुकवाती है. भाजपा अपने समर्थकों से कई-कई वोट डलवाती है.
इसे भी पढ़ें- ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ का क्या हुआ..! भाजपा’राज’ में विकास ऐसा कि टपकने लगी लखनऊ एयरपोर्ट की छत, जगह-जगह रखा गया टब, किसने किया 2400 करोड़ का भ्रष्टाचार?
भाजपा अपने समर्थकों के नकली आईडी बनवाकर अपने लिए फर्ज़ी मतदान करवाती है. भाजपा फोर्स लगाकर कभी ईवीएम बदलवा देती है. भाजपा कभी सीसीटीवी के सामने, अपने विरुद्ध डाले गए मतों को खारिज भी करवाती है. भाजपा डीएम से कभी जीत का सर्टिफिकेट भी बदलवाती है. मतदाता कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें