लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव आयोग न्याय करेगा या नहीं इस पर बहस होनी चाहिए. अभी उस पर वोट चोरी के जो आरोप लगे हैं उसकी सफाई होना स्वयं चुनाव आयोग उसकी विश्वसनीयता एवं चुनावी पारदर्शिता के लिए बहुत जरूरी है. जनता का विश्वास किसी संवैधानिक संस्था से डिगा तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होगे. ऐसा लगता है कि भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय है और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांड विश्वविद्यालय. 2027 के चुनावों में भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ से वोटों की हेराफेरी और जबरन चोरी कतई नहीं होने पाएगी.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी…सांड को नौकरी में रखा है! अस्पताल का कमरा खोलकर डॉक्टर गायब, जानवर खाता रहा कागज, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में यही होता है?

अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा फर्जी वोट भाजपा ने बनवाए हैं. भाजपा के चुनावी हथकंडे अब उजागर हो चले हैं. भाजपा कुछ लोगों की मिलीभगत से कभी अपने समर्थक फर्जी मतदाताओं का नाम बढ़ा देती है और चुनावी अधिकारियों से साठगांठ कर कभी अपने विरोधियों के नाम मतदाता सूची से गायब कर देती है. भाजपा चुनाव में लगे अपने चुनिंदा अधिकारियों को बाकायदा टारगेट देती है कि कितने फर्जी वोट डालना है. एक वीडियो में एक आदमी छह-छह वोट डालने का दावा कर रहा था.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में सिर्फ ‘भ्रष्टाचार’! 6 महीने पहले 150 करोड़ की लागत से बना पुल धंसा, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़, यही है ‘विकास’ का काला सच?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा समर्थक एक पुलिस अधिकारियों का वीडियो भी आया था, जिसमें पिस्तौल तानकर महिला मतदाताओं को वोट डालने से रोकते देखा गया था. कुंदरकी, मीरापुर और अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनावों में भाजपा के वोट हथियाने के तौर तरीकों की बानगी साफ दिखाई दी थी. भाजपा ने अपने समर्थकों से कई-कई वोट डलवाए. वहीं विपक्षी मत न पड़ने पाए, उन्हें धमकाने या ईवीएम मशीन खराब होने के बहाने मतदान से रोका गया. नकली आईडी से फर्जी मतदान की शिकायतें आई.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय’, आंकड़ों पेश कर अखिलेश यादव ने चुनाव में गड़बड़ी करने का किया दावा

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि यह आशंका अब सच लगती है कि पिछले चुनाव में भाजपा ने अपने खिलाफ डाले गये वोट खारिज करवा के और डीएम के दबाव से जीत के सर्टिफिकेट बदलकर दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर भाजपा को जिताने का काम किया गया था. मतदाता सूची में हेराफेरी के मामलों में 18 हजार एफिडेविट चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी ने दिए थे. आज तक उन पर क्या कार्रवाई हुई पता नहीं चला. आयोग कुंडली मारकर बैठ गया है. कार्रवाई होती तो फर्जी काम नहीं होते.

इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ की हैवानियतः पति को बीवी ने पहले दी दवा, सोते ही आंखों में डाली मिर्ची पाउडर, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, मामला जानकर कांप जाएगी रूह

अखिलेश यादव ने कहा, एक बात तो दिन के उजाले की तरह साफ है कि चुनाव आयोग की साख बहुत हद तक जनता की निगाहों मे गिर गई है. हकमारी और मतमारी से भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है. अब समाजवादी पार्टी इन साजिशों को कामयाब नहीं होने देगी.