लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार में जितने पौराणिक मंदिर तोड़े गए हैं, उतना धरती पर किसी राजा ने नहीं तोड़े हैं. भाजपा सरकार में पौराणिक मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, लेकिन हम लोग क्या करें, मीडिया भाजपा के साथ है. मैं सैफई, इटावा में एक मंदिर बनवा रहा हूं, भाजपा के लोग उसमें भी टंगड़ी लगा रहे हैं. कुछ न कुछ करते रहते हैं. भाजपा सरकार ने काशी का बहुत बुरा कर दिया है. अब न क्यूटो बना और न काशी रह गई. भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है. हम सबका लक्ष्य भाजपा को हटाना होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- प्यार कम, हवस ज्यादा! इश्क का जाल बिछाकर युवक ने महिला को फंसाया, फिर कई बार मिटाई जिस्म की भूख, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात

आगे अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में मंहगाई बहुत बढ़ गई है. बिजली, सिंचाई, खाद सब महंगा हो गया है. खेती का लागत मूल्य बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार पैदावार की सही कीमत नहीं दे रही है. भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है. हर मोर्चे पर फेल है. हेल्दी इंडिया स्लोगन नहीं मिशन होना चाहिए. हम चाहते हैं कि गरीब का इलाज फ्री हो. समाजवादी सरकार में गरीब को कार्ड नहीं दिखाना पड़ता था. अस्पतालों में फ्री इलाज होता था. अगर विकसित भारत का नारा दे रहे हैं. अमृत काल चल रहा है और कोई कार्ड की वजह से वापस हो जाय, उसका इलाज न हो पाये तो यह ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें- यहां तो अपने ही ‘कातिल’ हैं: बाप ने बेटे के साथ मिलकर पत्नी को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी खूनी वारदात की वजह

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कफ सिरप में घोटाला हुआ. नोटबंदी में घोटाला किया. मां गंगा की सफाई में घोटाला किया. ऐसे ही भाजपा के लोग एसआईआर में घोटाला करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की लीगल टीम से कहेंगे की सुप्रीम कोर्ट जाये, जिससे यह बात साफ हो जाए कि राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट ठीक है या भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची सही है.

इसे भी पढ़ें- पत्नी ने खुद ही उजाड़ा अपना सुहाग! प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अब जेल में कटेगी जिंदगी

एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीट जीत जाऊं तब भी ईवीएम को नहीं पसंद करूंगा. यह बात मैंने लोकसभा में भी कहा है. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भाजपा को हराया है. आगे भी हराएंगे. उन्होंने कहा कि विकसित देशों जर्मनी, जापान, अमेरिका हर जगह बैलेट से चुनाव होता है.