लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मनरेगा के नाम बदलने को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. अखिलेश यादव का आरोप है कि भाजपा मनरेगा को खत्म करने के लिए साजिश रच रही है, जिसकी वजह से नाम बदला गया है. भाजपा अपने सिवाय किसी का नहीं सोचती है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा जाए तो जीवन बच जाए! इंदौर के बाद गुजरात में गंदे पानी का कहर, अखिलेश यादव ने गंदे पानी को लेकर सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मनरेगा का नाम बदलने से क्या होगा, दरअसल ये मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने की भाजपा की गोपनीय साजिश है. भाजपा सरकार एक तरफ मनरेगा का बजट कम से कमतर करती जा रही है. तो दूसरी तरफ राज्यों पर पैसा खर्च करने का इतना दबाव बना दिया गया है कि ‘जीएसटी सिस्टम’ में केंद्र से पैसा न मिलने के कारण, पहले से ही खाली खजाने वाले से जूझ रहे राज्य, अतिरिक्त बजट की व्यवस्था कहां से कर पाएंगे. वो स्वयं ही इसे खत्म करने में जुट जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- मौका है…अभी भी देर नहीं हुई है! SIR में 75 जिलों से 2.89 करोड़ मतदाताओं के काटे गए नाम, 6 फरवरी तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

तीसरी तरफ सैकड़ों ग्राम सभाओं को ‘अर्बन कैटेगरी’ में डालकर, उनका बजट भी भाजपा सरकार ने मार दिया है. सही मायनों में मनरेगा का नाम बदलना ही नहीं बल्कि उसका ‘राम-राम’ करना ही भाजपा का लक्ष्य है. भाजपा अपने सिवा किसी और का पेट भरते हुए नहीं देख सकती. ग़रीब कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!