लखनऊ. प्रदेश के इन दिनों भाजपा शीर्ष नेताओं और सपा नेताओं के बीच एक्स पर जुबानी जंग तेज हो गई है. इन सबके बीच केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सपा और कांग्रेस पर हमला बोला है. जिसका करारा जवाब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया है. दोनों नेताओं के पोस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ये जुबानी और तुल पकड़ सकती है.
इसे भी पढ़ें- ‘आपका लहजा बता रहा है, आपकी…’, सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, सियासी गलियारों और सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, “सपा मतलब ‘लठैतवाद’, कांग्रेस मतलब ‘छद्मवाद’ और भाजपा मतलब ‘प्रखर राष्ट्रवाद’.” जिसका जवाब अखिलेश यादव ने दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी के बयान का पाकिस्तान में…’, पूर्व भाजपा सांसद का करारा हमला, नेता प्रतिपक्ष को लेकर दे दिया बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने कहा, एक तो प्रधान बनाम मुख्य की प्रतिस्पर्धा है, दूसरी मुख्य बनाम उप की और तीसरी उप बनाम उप की. ये सब एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में भड़काऊ बयान दे रहे हैं, जिनको आप कह रहे हैं ‘प्रखर’, उन्हीं की वजह से आप रहे हैं ’बिखर’, कितनी भी कोशिश कर लें आपको नहीं मिलेगा ‘शिखर’. करें कुछ अच्छा काम, न दें खोखले-से बयान; ख़ुद का और अपने समाज का कराएं सम्मान!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें