लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी सरकार से एसआईआर को लेकर कई सवाल किए हैं. उन्होंने सरकार से पूछा है कि 4 करोड़ वोटर कम हुए हैं फिर ‘2 करोड़ 89 हज़ार’ का आंकड़ा कैसे आया. साथ ही यह भी सवाल किया कि 2 हफ्ते में 1 करोड़ 11 लाख वोटर कैसे बढ़े. कही ये सारे वोटर आभासीय तो नहीं.
इसे भी पढ़ें- किसी एक की सत्ता का अहंकार-अभिमान… अखिलेश यादव ने VIDEO शेयर कर साधु-संतों से दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, कह दी बड़ी बात
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, जनता पूछ रही है कि उप्र के मुख्यमंत्री जी तो कह रहे थे कि SIR में ‘4 करोड़’ वोटर कम हुए हैं फिर ‘2 करोड़ 89 हज़ार’ का आंकड़ा कैसे आया? दो हफ़्ते में ‘1 करोड़ 11 लाख’ की शुभ संख्या अचानक कैसे बढ़ गयी? वोटों की ये संख्या जुड़ी है या जोड़ी गई है? इतने सारे लोगों ने अगर एक साथ वोट बनवाया है तो वो दिखाई क्यों नहीं दिये?
इसे भी पढ़ें- ‘रेपिस्ट’ के पक्ष में नेता जी! कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में पूर्व सासंद बृजभूषण शरण का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?
आगे उन्होंने पूछा कि क्या कोई सीसीटीवी है जिसमें इतने बड़े पंजीकरण का वीडियो उपलब्ध है? कहीं ये आभासीय वोटर तो नहीं हैं? कहीं ये भाजपा के अजैविक डिजिटल वोटर तो नहीं है? भाजपा का मंत्रीमंडल और कार्यकर्ता तो दो हफ़्तों से किसीके महास्वागत के लिए ज़बरदस्ती की भीड़ जुटाने में लगा था, फिर ये काम हुआ कैसे? कहीं ये कार्य किसी और के ‘कर-कमल’ से तो अंजाम नहीं दिया गया?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


