लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर जनता में भाजपा से भारी नाराजगी है. भाजपा सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं सब बर्बाद कर दिया. समाजवादी पार्टी, दोषपूर्ण जीएसटी और भारी टैक्स का मामला लम्बे समय से उठा रही है. दोषपूर्ण जीएसटी के कारण महंगाई बहुत बढ़ गयी है. आखिरकार सरकार को जीएसटी की खामियों को स्वीकार करना पड़ा. जीएसटी ने व्यापार और व्यापारियों को बर्बाद कर दिया. सरकार बताए कि जनता और व्यापारियों पर जीएसटी थोपने का फैसला किसी सलाह पर लिया था.

इसे भी पढ़ें- अपने ने ही बहाया अपने का खूनः घर के बाहर सो रहे भाई को बहन ने कुल्हाड़ी से काटा, घटना जानकर दहल उठेगा दिल

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वादे किए. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. लोगों को बिजली महंगी मिल रही है. पढ़ाई और इलाज महंगा हो गया है. भाजपा सरकार की महंगाई से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग परेशान हो गया है. भाजपा सरकार की विदेश नीति को असफल बताते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल है. चीन भरोसे लायक नहीं है. चीन ने भारत को कई बार धोखा दिया है. हमारी जमीन पर कब्जा किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा राज में ‘नारी वंदन’ के जुमले का सच! सीएम हाउस के सामने रेप पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश, वीडियो में महिला ने कहा- योगी बाबा की सरकार में न्याय नहीं

आगे अखिलेश यादव ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में भी चीन ने पाकिस्तान की मदद की. उसकी नज़र भारत की जमीन और कारोबार पर है. उसी चीन से भाजपा सरकार व्यापार बढ़ा रही है. सरकार को चीन से सावधान रहना चाहिए. वोट चोरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. चुनाव आयोग ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे.