लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, भाजपाई विदेश नीति में ही नाकाम नहीं हैं, बल्कि विदेश में की जानेवाली अपनी नकारात्मक राजनीति में भी असफल हैं.

इसे भी पढ़ें- बड़ा भयानक है ये मंजर… गर्ल्स हॉस्टल में अचानक धधक उठी आग, जान बचाने बालकनी से कूदी छात्राएं, देखें VIDEO

आगे अखिलेश यादव ने कहा, विदेश की धरती पर आज देश की एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी का विरोध करेन वाले असामाजिक तत्व, जिस संकुचित सोच का प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे उनकी अपनी, उनकी अपनी पार्टी और विचारधारा की संकीर्णता का दुनिया के सामने भंडाफोड़ हो गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘बीजेपी और RSS के लोगों ने…,’ राणा सांगा पर छिड़े विवाद पर अजय राय का बड़ा बयान, कांग्रेस नेता ने जो कहा…

अखिलेश यादव ने कहा, ये एक गलत परंपरा की शुरुआत है, जिसकी विषबेल कलको उन्हीं के लिए घातक साबित होगी, जो इसको रोप रहे हैं. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को गहरा धक्का लगा है. निंदनीय और दंडनीय!