लखनऊ. अखिलेश यादव ने NCRB 2023 के आंकड़ों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, झूठे आंकड़े बनाने और अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने में भाजपा का कोई जवाब नहीं. जनता की आंखों में धूल झोंकने में उसे महारत हासिल है. अभी राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरों (एनसीआरबी) ने अपराध के जो आंकड़े दर्ज किए हैं, उसमें उत्तर प्रदेश हत्या, अपहरण, महिला अपराध में नम्बर वन है, लेकिन जैसा कि भाजपा की आदत है उसने सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए आंकड़ों की बाजीगरी दिखा दी. उसके धोखा देने के कार्यक्रम की पोल खुल चुकी है. हर कोई अब भाजपा राज से छुटकारा पाने को बेताब है, क्योंकि जब तक भाजपा रहेगी किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़ें- मैं नहीं देखूंगी, ये मुसलमान है… डॉक्टर ने धर्म का हवाला देकर इलाज करने से किया इंकार, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
अखिलेश यादव ने आगे कहा, एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि महिला अपराध दर मामलों में सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं. वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश में 223 बच्चों की हत्या, 19 की बलात्कार के बाद हत्या, 8160 बच्चों का अपहरण हुआ. उत्तर प्रदेश में दहेज हत्या के 2141 मामले दर्ज हुए. महिलाओं के अपहरण और बंधक बनाने के 15074 मामले सामने आए. मुख्यमंत्री जी यह कहते नहीं थकते कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की खैर नहीं. भाजपा सरकार ने अपराध और अपराधियों पर रोक लगा दी है, लेकिन यह बयान सिर्फ छलावा साबित हो रहा है. राजधानी लखनऊ सहित तमाम जनपदों में रोज ही महिलाओं से छेड़छाड़, चेन स्नैचिंग, बच्चियों से दुष्कर्म और कमजोर लोगों की जमीनों पर कब्जे की शिकायतें सुर्खियां बटोरती हैं.
इसे भी पढ़ें- दंगे भड़काती है RSS…कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, सरकार, संघ और अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप
‘भाजपा राज में किसानों की बड़ी दुर्दशा‘
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा राज में किसानों की बड़ी दुर्दशा है. कृषि श्रमिकों की हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. कर्ज से परेशान किसान अपने परिवार सहित आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. इधर बाढ़ से किसानों को बहुत नुकसान हुआ, उन्हें मुआवजा नहीं मिला. खाद न मिलने से परेशान कई किसानों की लाइन में लगे-लगे मौत हो गई. सरकारी आंकड़े किसानों के साथ हुए अपराधों का ब्यौरा नहीं देते हैं. ब्यौरा सामने आता तो पता चलता कृषकों और खेत-मजदूरों की जिंदगी कितनी बदहाल होती जा रही है, उनके शोषण की इंतिहा नहीं है.
इसे भी पढ़ें- सामाजिक चीरहरण कराया मेरा, अब तू…फोटो शेयर कर रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर बोला हमला, जानिए अब क्या कहा?
‘दलितों का दमन चरम पर’
अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ अपराध के आंकड़े विचलित करने वाले हैं. दलितों का दमन चरम पर है. एनसीआरबी के अनुसार दलितों के प्रति अपराध में उत्तर प्रदेश नम्बर एक पर है. उत्तर प्रदेश में दलित अपराध के 15130 मामले दर्ज हुए हैं. भाजपा के प्रभुत्ववादी, वर्चस्ववादी तत्व दलितों का हर तरह से उत्पीड़न कर रहे हैं. चूंकि, भाजपा सरकार में जाति-धर्म देखकर कार्रवाई होती है इसलिए दलितों की कहीं सुनवाई नहीं होती है.
इसे भी पढ़ें- ‘UP में कानून नहीं, अपराधियों का राज हावी है’ : डिप्टी सीएम के कार्यालय में पदस्थ अधिकारी पर जानलेवा हमला, कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- सत्ता के इतने…
‘2027 में होगी भाजपा की विदाई’
अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा राज कानून व्यवस्था के मामले में बुरी तरह असफल है. सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में फेल है. खुद उसके नेता ही खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती देते दिखाई देते हैं, जिन पर कोई अंकुश नहीं लगता है. मुख्यमंत्री जी सोचते है कि अपने विरोधी के घर बुलडोजर चला देने से प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम हो जाएगी, यह भ्रम है. जनता उनको इसके लिए माफ नहीं करेगी. 2027 में भाजपा की विदाई और समाजवादी पार्टी का सत्ता में आना सुनिश्चित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें