लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, हर चुनाव जीतने के लिए बीजेपी नई रणनीति बनाती है. आठ करोड़ वोट हो जाएंगे और 1-1.5 महीने में नई वोटर लिस्ट बना दोगे. उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनावों के दौरान पुलिस ने बंदूक के बल पर वोट रोके.
इसे भी पढ़ें- योगी जी और मैं… बृजभूषण सिंह ने CM से मुलाकात के पीछे की बताई वजह, जानिए 31 माह का जिक्र कर पूर्व सांसद ने क्या कहा?
आगे अखिलेश यादव ने कहा, मैं दावे से कहता हूं कि कुंदरकी में अगर आप सीसीटीवी चेक करेंगे तो पुलिस वोट डालते हुए मिलेगी. आप वोटर लिस्ट को लेकर शिकायत करेंगे, तो प्रशासन साथ नहीं देगा. सपा ने 18 हजार वोट जो बीजेपी के हिशारे पर डिलीट किए गए, लोग वोट नहीं डाल पाए थे. हमने चुनाव आयोग से शिकायत की थी लेकिन किसी भी बीएलओ या अन्य अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई. अयोध्या में ये लोग हार गए, इसलिए मिल्कीपुर को हराना जरूरी था. बिहार में नई वोटर लिस्ट बनाने का मतलब है कि बीजेपी ने धोखाधड़ी की कोई बड़ी तैयारी कर ली है.
इसे भी पढ़ें- झगड़े के पीछे खूनी साजिशः पूरे परिवार को मारने महिला ने बनाया प्लान, लेकिन एक गलती ने…
मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने बिहार में विशेष गहन समीक्षा के मुद्दे पर कहा, ‘सरकार की कोई मंशा ही नहीं है कि वे जनता और लोगों की बात सुनें. अभी जो एसआईआर की जा रही है, इससे अपने आप में सवाल उठते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक