लखनऊ. इंदौर में गंदा पानी पीने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. इन सबके बीच गुजरात राजधानी गांधीनगर में भी गंदा पानी पीने से लगभग 100 लोगों टाइफाइड के शिकार होने की जानकारी सामने आई है, जिसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा के ‘ट्रिपल इंजन’ के इंदौर के बाद अब ‘ट्रिपल इंजन’ के गांधीनगर (गुजरात की राजधानी) में पीने के दूषित पानी से सैकड़ों लोग बीमार पड़ गये हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा ने उत्तरप्रदेश को लूट लिया है’, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अखिलेश यादव ने बोला हमला, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा ?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा तो ‘नगर पालिका’ संभालने लायक भी नहीं है. प्रदेश और देश तो भाजपा क्या संभालेगी. भाजपा जैसा भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ. पानी से छल वही कर सकता है, भ्रष्टाचार की वजह से जिसकी आंख का पानी मर गया हो. उप्र में भी भाजपा के भ्रष्टाचार के बोझ से पानी की टंकियों के गिरने की खबरें लगातार आती रहती हैं.

इसे भी पढ़ें- कहीं आपका नाम कट तो नहीं गया! SIR होने के बाद जिले की नई मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट से हटाया गया इतने लाख लोगों का नाम

आगे उन्होंने ये भी कहा कि भाजपाई भ्रष्टाचार की वजह से ‘जल से जीवन है!’ कि जगह ‘जल से जीवन को ख़तरा है!’ ये नारा जनता के बीच प्रचलित हो गया है. इंदौर में तो भाजपाई पुरानी बस्ती का बहाना बना रहे हैं, गुजरात की राजधानी गांधीनगर में तो स्मार्ट सिटी के तहत नई पाइपलाइन बिछाई गयी हैं, वहाँ अब क्या बहाना बनाएंगे. जनता कह रही है- अगर यही है ‘गुजरात के विकास का मॉडल’ तो न तो भाजपा चाहिए, न ही उनका विकास का मॉडल. भाजपा जाए तो जीवन बच जाए! देश कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!!!