लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नकली और जहरीली कोडीन कफ सिरप के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जब खुद फंस जाओ तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ. ये खेल बहुत पुराना है. हुक्मरान कोई नई बात बताओ.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः चलते ऑटो से नीचे गिरी मां-बेटी, पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचला

अखिलेश यादव ने कहा, प्रदेश से लेकर देश के अन्य राज्यों तक फैले हजारों करोड़ के इस अवैध कारोबार को भाजपा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. भाजपा सरकार में इसी तरह से अन्य कई अवैध कारोबार हो रहे है. जिलों-जिलों में भूमाफिया सरकारी और गरीबों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. हर विभाग और हर काम में भ्रष्टाचार है.

इसे भी पढ़ें- ‘बच्चा तुम्हारा है तो सबूत दो’… लोगों ने महिला को चोर समझकर बुला ली पुलिस, फिर वहां जो हुआ…

आगे अखिलेश यादव ने कहा, यह सरकार गरीबों और बच्चों की जिन्दगी के साथ खेल रही है. नकली कफ सिरप के कारोबारियों पर सरकार का बुलडोजर खामोश है. वाराणसी से शुरू होकर यह अवैध कारोबार जिले-जिले होते हुए अन्य प्रदेशों और विदेश तक पहुंच गया. अवैध और जहरीली कफ सिरप मामले की जांच कर रही एसटीएफ भी अवैध कारोबारियों से मिली हुई है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कोडीन कफ सिरप के मामले की सच्ची जांच के लिए ईमानदार लोगों की एक सिरप टास्क फोर्स मतलब एसटीएफ बननी चाहिए.