लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जंगली-जानवरों के बढ़ते आतंक को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में जंगली-जानवरों का आतंक बढ़ गया है. जंगली-जानवरों और छुट्टा पशुओं के हमले में लगातार लोगों की मौत हो रही है. बिजनौर, पीलीभीत, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर सहित अन्य कई जिलों में यह संकट गहराता जा रहा है. भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहीं है. 2024 में जंगली जानवरों के हमले में प्रदेश में 60 लोगों की मृत्यु हुई और 220 लोग घायल हुए. यह सब गरीब परिवार के पीडीए समाज के लोग हैं. भाजपा सरकार ने मृतक परिजनों और घायलों की कोई मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर जंगली-जानवरों और सांड़ो के हमले से मरने वालों के परिवारों की और घायलों की मदद की जाएगी. इस सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी से भी समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिला दिया, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘रामराज’ नहीं ‘रावणराज’! राजधानी में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर युवक को किया अधमरा, कांड के बाद आसानी से छूटे, यही है जीरो टॉलरेंस पॉलिसी ?

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, जंगली-जानवरों, बाघ, गुलदार, भेडियां, तेंदुआ के हमले से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह समस्या बहुत विकराल होती जा रही है. किसान और गरीब संकट में है. किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. अपनी फसलों को जानवरों से नहीं बचा पा रहे है. गरीब लोग डरे रहते है. जंगली जानवर बच्चों को, जानवरों को उठा ले जा रहे हैं. जानवरों के हमले और उनसे संघर्ष की घटनाएं हर दिन हो रही है. बिजनौर, पीलीभीत, बहराईच, संभल, अमेठी, लखीमपुर खीरी में जंगली जानवरों के हमले और किसानों, गरीबों की मृत्यु का जिक्र करते हुए कहा कि जंगली जानवरों से राजधानी लखनऊ भी सुरक्षित नहीं है. लखनऊ में भी जंगली जानवरों के आने की घटनाएं बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें- ‘…तो हम उसको 10 जूते मारेंगे’,विधायक अदिति सिंह का विवादित बयान, जानिए भाजपा नेत्री ने क्यों कह दी ये बात…

आगे उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जा रहे हैं. भाजपा के लोग जंगल की जमीन और तालाबों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं. जंगल में जानवरों के पास खाने का संकट हो गया है. जंगली जानवर गांव और बस्तियों में आकर लोगों पर हमले कर रहे हैं. भोजन के लिए पालतू पशुओं को उठा ले जा रहे हैं. गरीब, किसान दहशत में जीवन जीने पर मजबूर हैं. जंगली जानवरों के साथ अन्ना पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों को तार लगाना पड़ रहा है, फिर भी फसलों की रक्षा नहीं हो पा रही है. भाजपा सरकार फसलों के हो रहे नुकसान की कोई भरपाई नहीं कर रही है. शहरी इलाकों में छुट्टा पशु और सांड के हमले बढ़ गए हैं. समाजवादी पार्टी जब आवाज उठाती है तो सरकार झूठा वादा कर देती है. यह सरकार पूरी तरह नाकाम है. भाजपा के लोग गौशाला जैसे पावन काम में भी भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. गौशालाओं से दूध निकाल कर बेंच ले रहे हैं. गोबर बेंच लेते हैं. गौशालाओं में गाय सुरक्षित नहीं है. गायों की जान जा रही है. जेसीबी मशीन से खोदकर उन्हें वहीं गाड़ दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- होटल, हसीना, ग्राहक और हवस का खेलः पुलिस स्टेशन के 500 मीटर दूरी पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जानिए कहां से लाई जाती थी युवतियां…

एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि उद्योग लगाने के नाम पर पेड़ नहीं कटने चाहिए. सरकार की जिम्मेदारी बनती है. वह सस्टनेवल डेवलपमेंट पर ध्यान दें. ऐसा विकास करना चाहिए, जिससे विनाश न हो. नौकरी, रोजगार के लिए इनवेस्टमेंट लाना पड़ेगा. उद्योग लगाना पड़ेगा, लेकिन विनाश करके नहीं. सरकार जिनसे पेड़ कटवा रही है, उन्हीं के लिए रेड कार्पेट बिछा रही है. राजधानी लखनऊ में बड़े बुजुर्ग, बच्चे सीवर और नालों में डूब रहे हैं, बह रहे हैं. ये कैसी स्मार्टसिटी है. जहां लोगों को नालों और सीवर से भी सुरक्षित नहीं किया जा सकता है. सरकार मुआवजा देने में भी भेदभाव करती है.

इसे भी पढ़ें- सरकार भी उनकी, सिस्टम भी उनका… फिर कार्यकर्ताओं के साथ धरने में क्यों बैठने पर मजबूर हुए मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, जानिए पूरा मामला

अखिलेश यादव ने कहा, वोटर लिस्ट की एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि समाजवादी पार्टी भी तैयारी कर रही है. वोटर लिस्ट नई बनेगी. हम अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को समझा रहे हैं कि आगे एसआईआर होनी है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तैयारी करे. बीएलए बनाएं. पार्टी बीएलए लोगों को अपने माध्यम से भी ट्रेनिंग देगी. समाजवादी पार्टी वोटर लिस्ट को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को समझा रही है.