लखनऊ. पूर्वांचल में कार्बाइड गन का इस्तेमाल करने से 65 बच्चों के आंख की रोशन चली गई है. जिसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सभी बच्चों का इलाज कराने और परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी है. इतना ही नहीं आयातकों, स्थानीय उत्पादकों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- रात में जन्मदिन, दिन में मरणदिनः डिवाइडर से जा भिड़ी बाइक, छात्र की मौत, हादसा देख दहल उठे लोग
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, बच्चों द्वारा खेल-खेल में कार्बाइड गन का इस्तेमाल करने से आंख की रोशनी जाने का समाचार बेहद दुखद है. ऐसी सभी वस्तुओं को बिना जांचे-परखे बनाने और बेचने की अनुमति नहीं देनी चाहिए, जिसमें किसी भी तरह के खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है या जो मैकेनिकली इस तरह बनाई जाती हैं या जिनकी पैकिंग ऐसी होती है, जिनसे घायल होने की आशंका हो.
इसे भी पढ़ें- यहां भी दलाल? शादी के नाम पर युवक से 1.80 लाख की ठगी, ससुराल पहुंचने से पहले दुल्हन ने भी शुरू कर दी नौटंकी, स्टेशन से भागने का किाय प्रयास
सरकार केवल टैक्स वसूलने के लिए नहीं होती है उसकी पहली ज़िम्मेदारी देश और नागरिकों की सुरक्षा होती है. कमीशनख़ोरी के चक्कर में आंख बंद करके किये जा रहे आयात और देश में बन रहे हानिकारक घातक उत्पादों पर सरकार की कड़ी नज़र होनी चाहिए. कमीशन खाकर काले-कारोबारियों को मनचाही खुली लूट की छूट देने का भाजपाई गोरखधंधा हर हाल में बंद होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पापा हमारे नेता हैं, देख लेंगे! लगता है इसी भ्रम में जी रहा ब्लॉक प्रमुख अजय खलनायक का बेटा, पहले छात्र को मारी टक्कर, फिर बाइक को कार में बांधकर घसीटा, Video वायरल
भाजपा सरकार कार्बाइड गन पीड़ितों को उच्चतम स्तर का इलाज उपलब्ध कराए और मुआवज़ा भी दे और सभी दोषी आयातकों या स्थानीय उत्पादकों और अनुमति देनेवाले मंत्रालय, विभाग और अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त दंडात्मक कार्रवाई करे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


