लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा बेईमानी पर उतारू है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश को लूट लिया है. भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा जनता को धोखा देने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार करेगी. समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को बूथ पर काम करना है. यूपी के विधानसभा चुनाव पर लोकतंत्र का दारोमदार है. भाजपा के षड्यंत्र को विफल करना है. जनता 2027 में भाजपा को हटाने का निश्चय कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें- जान ले गया जाड़ाः ठंड और शीतलहर की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों के बीच हड़कंप
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो गयी है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं. विफलता के कारण यह सरकार जाने वाली है. प्रदेश में आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की है. जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है. 2012 से 2017 के बीच प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ विकास सभी को याद है. एसआईआर में निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगा है. भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. हर मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वायएं. पार्टी के सभी लोग बूथ पर मजबूती से जुटे.
इसे भी पढ़ें- इलाज नहीं मौत बंट रही! डॉक्टरों की लापरवाही महिला की बनी काल, परिजनों का हंगामा, कौन है जिम्मेदार?
आगे अखिलेश यादव ने कहा, 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर सामाजिक न्याय के राज की स्थापना करनी है. सबको सम्मान और न्याय मिलेगा. प्रदेश का विकास होगा. समाजवादी सरकार में गोमती रिवरफ्रंट पर महाराजा बिजली पासी की सोने की प्रतिमा लगायी जाएगी. सभी महापुरुषों का सम्मान किया जाएगा. समाजवादी विचार से ही समाज को सही दिशा में ले जाया जा सकता है. समाजवादी पार्टी संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


