लखनऊ. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर शंकराचार्य के मुद्दे पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा अधर्म के रास्ते पर है. शंकराचार्य जी और साधु-संतों को गंगा स्नान से रोका जाना सबसे बड़ा अधर्म है. भाजपा शंकराचार्य जी और साधु संतों को अपमानित कर रही है. सनातन धर्म का अपमान कर रही है. इस पाप की भागीदार भाजपा सरकार है. पूज्यनीय शंकराचार्य जी का पूरा सम्मान होना चाहिए. शंकराचार्य जी के पक्ष में पूरे देश के साधु-संत और सनातन धर्म के लोग खड़े हैं. भाजपा सरकार अधिकारियों पर दबाव डाल कर उनसे अधर्म करा रही है. सरकार अधिकारियों पर दबाव डाल कर शंकराचार्य जी को नोटिस भेजवा रही है. उन्हें गंगा स्नान से रोका गया. इससे बड़ा अधर्मी काम कोई नहीं हो सकता. शंकराचार्य जी को स्नान से रोकना, उन्हें नोटिस देना. शंकराचार्य जी और उसके सहयोगी साधु-संतो के साथ दुव्यर्वहार उनकी चोटी खीचना बहुत बड़ा अपमान हुआ.

इसे भी पढ़ें- ऐसे सुरक्षित होगी आधी आबादी? न कानून का डर, न लड़कियों के प्रति सम्मान, युवकों की पिटाई देख आप भी रह जाएंगे दंग

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अगर किसी साधु-संत और शंकराचार्य का अपमान करेगी तो समाजवादी पार्टी उसके विरोध में खड़ी रहेगी. भाजपा सरकार में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है. गरीब, किसान, आम जनता और हम सबकी जान तभी बचेगी जब भाजपा सरकर सत्ता से हटेगी. समाजवादी पार्टी पीडीए की लड़ाई को आगे बढ़ा रही है. भाजपा सरकार शंकराचार्य जी से प्रमाण-पत्र मांग रही है, अगर कोई मुख्यमंत्री जी से योगी होने का प्रमाण-पत्र मांग ले तो क्या वे देंगे. उनके पास योगी होने का क्या प्रमाण है. हमने देखा है कि भाजपा सरकार ने गोमती नदी को गंदी कर दिया है. भाजपा भी वैसी ही गंदी है. भाजपा की सोच गंदगी से भरी है. भाजपा देश में साम्प्रदायिक और पूंजीवादी सिद्धांतों को बढ़ावा दे रही है. भाजपा बड़े-बड़े उद्योगपतियों और पूंंजीपतियों के लिए काम कर रही है. पूंजीवादियों के पक्ष में कार्यक्रम और कानून बना रही है.

इसे भी पढ़ें- नाम तो बदला, काम कब मिलेगा? कागजों में दौड़ रही ‘जी रामजी’ योजना, 64 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर पैसे डकार रहे अधिकारी, यही है जीरो टॉलरेंस की हकीकत!

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि देश में अमीर और गरीब की खाई बढ़ती जा रही है. किसान संकट में है. नौजवानों के पास नौकरी रोजगार नहीं है. ऐसे समय में हम लोगों को समाजवादियों और जनेश्वर मिश्र जी का आंदोलन याद आता है. उन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया. उसे ताकत दी. समाजवादी विचारधारा से ही देश और समाज का भला होगा. जनेश्वर मिश्र जी ने हम समाजवादियों को जो सिद्धांत और आंदोलन दिया है. हम समाजवादी लोग बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के विचारों, डॉ. लोहिया के सिद्धान्तों, नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष और जनेश्वर जी के आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं. समाजवादी पार्टी इन सभी महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर किसानों, गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों और समाज के सभी वर्गों के हित में काम करेगी. सभी का सम्मान करेगी.