लखनऊ. अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय को लेकर सरकार पर एक बार फिर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है, इसलिए उसने जानबूझकर शिक्षा को महंगी करने की साजिश की है. गरीबों के सामने रोटी-रोजगार के अभाव के कारण बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है. पढ़ाई से वंचित बच्चों की संख्या लाखों में है. भाजपा सरकार की कारगुजारियों पर पर्दा पड़ा रहे, इसलिए उनके लिए शिक्षा का अंधकारमय होना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- UP के ‘2 लड़के’ साथ आएंगे या अलग होंगे! सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, जानें सलमान खुर्शीद ने क्या कहा?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर समाजवादी पार्टी के विधायक, नेता और पदाधिकारी ऐसे गांवों में जाकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे जहां स्कूलों को बंद किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में लगभग पांच हजार प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय है. भाजपा विकास और बच्चों की शिक्षा की विरोधी इसलिए है, क्योंकि लोग शिक्षित और जागरुक होंगे तो उसकी नाकारात्मक और पीडीए विरोधी रीति नीति से सभी लोग परिचित हो जाएंगे. भाजपा की नफरती और अलगाववादी सोच से सावधान रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- ‘धरती का भगवान’ बना हैवान! शादी का झांसा देकर नर्स से डॉक्टर ने बुझाई हवस की प्यास, गर्भवती हुई तो…

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा का एजेंडा सामाजिक न्याय के विरुद्ध है. समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के राज्य की स्थापना करने को संकल्पित है. जातीय जनगणना से सभी को समानुपातिक भागीदारी मिलनी है. भाजपा सरकार विपक्ष के बहुत दबाव के बाद इस पर आधे-अधूरे मन से राजी हुई है. भाजपा गरीब, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों का उनके हक नहीं देना चाहती है. वह आरक्षण खत्म करने का षडयंत्र कर रही है.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत कम, मुसीबत ज्यादा ! शादी की तैयारियों के बीच प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई युवती, जानिए सोशल मीडिया वाला प्यार कैसे चढ़ा परवान…

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपनी तिकड़म से चुनाव जीतती है. बिहार में चुनाव आयोग मतदाताओं की मनमानी छंटनी की तैयारी में है. वहां बहुत विरोध हो रहा है. कल उत्तर प्रदेश की बारी आएगी. इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वोट बढ़ाने और अवांछित मतदाताओं के नाम हटवाने पर निगाह रखनी होगी. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है.

इसे भी पढ़ें- ‘सपा समाप्तवादी पार्टी बनने…’,धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी को लेकर डिप्टी सीएम का अखिलेश पर हमला, 27 चुनाव को लेकर केशव प्रसाद ने किया बड़ा दावा

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लूट मचा रही है. पूर्वांचल और बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे में घटिया सामग्री लगी है. जगह-जगह सड़कें धंसने लगी है. 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें दुबारा मानक के अनुसार बनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता प्रमाणित है. भाजपा सरकार में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ जो उल्लेखनीय हो. भाजपा सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ा. अभी जहां आम महोत्सव का आयोजन हुआ, वह अवध शिल्प ग्राम समाजवादी सरकार में बनाया गया था. भाजपा सरकार में जो भी निर्माण कार्य हुए उनकी गुणवत्ता पर उंगलिया उठती रही है. भाजपा असल में धोखा ही देती आई है.