लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती में OBC आरक्षण को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को संविधान-आरक्षण विरोधी बताया है. साथ ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष से न्याय करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- 5 बड़ा या 7 ? भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अखिलेश यादव का करारा तंज, जानिए क्यों कही PDA के अपमान होने की बात

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, भाजपा OBC के लिए संविधान द्वारा निश्चित 27% आरक्षण में से 1/3 आरक्षण को नकारकर अपना असली ‘संविधान-आरक्षण विरोधी’ चेहरा दिखा रही है. अब नये नवेले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी सामने आएं और ओबीसी आरक्षण की हक़मारी से बचाएं.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर जिंदगी का अंतिम सफरः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, पीछे से आ रहे ट्रक ने 2 लोगों को रौंदा, 1 गंभीर घायल

आगे अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती में कुल पद 7994 हैं. OBC के लिए सिर्फ 1441 पद आरक्षित है. 27 % ओबीसी आरक्षण के हिसाब से कुल 2158 पद OBC के लिए आरक्षित होने चाहिए. ओबीसी के 717 लेखपाल के पद की भर्ती होने से पहले लूट. EWS को 10 परसेंट के हिसाब से पूरी 792 पोस्ट दी गई हैं.