लखनऊ. यूपी में किसानों के बीच खाद की किल्लत देखने को मिल रही है. जिसके लिए किसान मारे-मारे भटक रहे हैं. खाद मांगने वाले किसानों पर यूपी पुलिस लाठी भांजती भी नजर आई. अब खाद के संकट के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार ने किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है. किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल रही है. खरीफ की फसल विशेष कर धान की रोपाई का सीजन चल रहा है. किसान को फसलों के लिए डीएपी, यूरिया की जरूरत है, लेकिन प्रदेश के जिलों-जिलों में खाद का संकट है. सहकारी समितियों में खाद नहीं है. निजी विक्रेता कालाबाजारी, मुनाफाखोरी और ओवर रेटिंग कर रहे हैं. विभाग और सरकार की लापरवाही और लचर रवैये से किसान मारा-मारा फिर रहा है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में खाद मांगोगे तो लाठी खाओगे! UP पुलिस ने अन्नदाताओं पर बरसाई लाठी, इस ‘लठैत’ सिस्टम का कब होगा इलाज?
अखिलेश यादव ने कहा कि गोंडा, बस्ती, हाथरस, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, समेत तमाम जिलों में खाद का संकट है. किसान परेशान हैं. भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है, तब से हर साल किसानों को खाद संकट का सामना करना पड़ रहा है. पुरूष किसानों के साथ-साथ महिलाओं को भी खाद के लिए सुबह से ही सहकारी समितियों पर लाइन लगानी पड़ रही है. कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिलती है. किसानों का दर्द तब और बढ़ जाता है, जब खाद के बजाय उन्हें पुलिस की लाठियां और प्रताड़ना मिलती है.
इसे भी पढ़ें- अरे नेता जी…क्या हुआ जीरो टॉलरेंस का! BJP नेत्री ने अपनी ही सरकार के ‘झूठे’ दावों की खोली पोल, कहा- इस सरकार में बिना पैसे दिए नहीं होता कोई काम
अखिलेश यादव ने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी के श्रीनगर की बहुउद्देशीय सहकारी समिति संकर भदूरा में 16 जुलाई को किसान खाद लेने के लिए पहुंचे. उनमें बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं थीं. किसानों को खाद नहीं मिली. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई लोगों को चोटें आई है. महिलाओं को पीटा और बेइज्जत भी किया गया. भाजपा सरकार में खाद मांगने पर किसान अपमानित किए जा रहे हैं. यह शर्मनाक, घोर निन्दनीय और अति दुर्भाग्यपूर्ण है. इसी तरह से हाथरस जिले में कई सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया नहीं है. गोंडा जिले में कई समितियों में सिर्फ कागज पर खाद है. किसान खाद लेने जाते है तो समितियों पर खाद नहीं आगे की तारीख मिलती है.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबू…एक बार मुझसे मिलो’..! रेप पीड़िता को ‘ठरकी’ दरोगा ने किए अश्लील मैसेज, बनाया मिलने का दबाव, हैरान कर देगी खाकी वाले ‘मनचले’ की कहानी
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को लगातार धोखा दे रही है. सरकार ने पूरी स्थिति बदहाल कर दी है. अब तो मंत्री और अधिकारियों के छापों का भी कोई असर नहीं है. किसानों से झूठे वादे किए. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार अब किसानों को उनकी फसलों के लिए खाद, बीज, बिजली-पानी कीट नाशक भी नहीं उपलब्ध करा पा रही है. प्रदेश का किसान इस किसान विरोधी सरकार को 2027 के विधानसभा चुनाव में हटाकर किसान हितैषी समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक