लखनऊ. प्रदेश की सियासत में कफ सिरप का मामला गर्माता नजर आ रहा है. जिसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कई सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर बयानबाजी का दौर शुरू हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत से सामनाः चलती स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, मची चीख-पुकार, जानिए फिर कार सवार लोगों का क्या हुआ…
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘कफ सिरप’ का नाम आते ही उप्र भाजपा सरकार को खांसी क्यों आ रही है? ‘कफ सिरप’ मामले में कार्रवाई के नाम पर मुख्यमंत्री कुछ कर नहीं पा रहे हैं तो कम-से-कम ‘मुख मंत्री’ बनकर ही मुख से कुछ तो बोल दें. मुख्यमंत्री जी का ‘कफ सिरप’ के अरबों के घोटाले में मूक बन जाना जनता के बीच नई आशंकाओं को जन्म दे रहा है. जब गृह विभाग भी मुख्यमंत्री जी के पास है, औषधि प्रशासन और गोपनीय विभाग भी तो फिर ‘कफ सिरप’ मामले में कोई ठोस दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
इसे भी पढ़ें- टॉफी निगल गई मासूम जिंदगीः ढाई साल का बच्चा खा रहा था चॉकलेट, हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
आगे अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री जी किसके दबाव में हैं? ‘मेडिकल माफ़िया’ क्या सरकार पर हावी हो गया है या फिर ‘मेडिकल माफ़िया’ से अपनेपन का रिश्ता निभाया जा रहा है? या फिर ‘मेडिकल माफ़िया’ से डरकर बुलडोज़र की टंकी में कफ़ सिरप डालकर उसे कहीं बेसुध कर दिया गया है? या फिर माफियाओं के आतंक से अपराध के ख़िलाफ़ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ के दावे की घिग्घी बंध गयी है? कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


