लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर घोटाला करने और संविधान विरोधी बताते हुए करारा हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपाई वो घोटालेबाज लोग हैं, जो संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण भी सरेआम मार देते हैं.
भाजपाई पीडीए विरोधी निर्लज लोग हैं जो जानबूझकर आरक्षण की हक़मारी करते हैं और सोचते हैं कि पकड़ गये तो दे देंगे. इससे साफ़ होता है कि ओबीसी हो, दलित, अल्पसंख्यक या महिला ये सब भाजपाइयों की निगाह में दोयम दर्जे के लोग हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘उनके मुंह से कभी कुछ अच्छा नहीं निकलता…’, ममता के बयान पर सांसद दिनेश शर्मा का पलटवार, कहा- संभावित हार देखकर उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया
अखिलेश यादव ने कहा, वर्चस्ववादी भाजपाइयों के मन में भेदभाव का जो विष भरा है वो कभी पीडीए के खि़लाफ़ हिंसा, शोषण, अत्याचार, छुआछूत के रूप में बाहर आता है तो कभी आरक्षण मारने या गंगा जल से धुलवाने के कुत्सित रूप में. भाजपा जाए तो संविधान-आरक्षण बच पाए. भाजपा ने पिछड़ों, दलितों समेत सभी वर्गों को धोखा दिया है. संविधान में दिए गए हक और अधिकार को नहीं देना चाहती.
इसे भी पढ़ें- ‘उनका अहंकार जनता चकनाचूर करेगी…’, अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- 2027 में सपा का सूपड़ा पूरी तरह से साफ
आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने सभी के साथ अन्याय किया है. भाजपा सरकार के एजेण्डा में नौकरी नहीं है और पीडीए समाज के लिए तो बिलकुल नहीं है. भाजपा सरकार 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता नहीं भेजती है और केस की डेट जानबूझकर टलवाई जाती है. पीडीए भाजपा की चाल समझ चुका है. 2027 में पीडीए समाज एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके अहंकार का अंत कर देगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


