लखनऊ. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से हर वर्ग त्रस्त है. हर विभाग में लूट मची है. यूरिया खाद से लेकर धान खरीद तक में कालाबाजारी, मुनाफाखोरी और भ्रष्टाचार है. भाजपा सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था सभी को बर्बाद कर दिया है. भाजपा जनता को धोखा दे रही है. किसानों को फसलों की कीमत नहीं मिल रही है. दुग्ध उत्पादकों को दूध का सही दाम नहीं मिल रहा है. बिचौलिए मुनाफा कमा रहे हैं. मुनाफाखोरो को सरकार का संरक्षण है.
इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगी नेहा राठौर? पहगाम आंतकी हमले को लेकर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कानूनी पचड़े में फंसी लोक गायिका
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आपस में मिलजुलकर कार्य करना है. जनता के बीच रहना है. जनता को भाजपा की नाकामियां बताना है. भाजपा सरकार हर मामले में फेल हो गयी है. बजट को लेकर गुमराह नहीं होना है. भाजपा नफरत की राजनीति करती है. भाजपा की नफरत की राजनीति को हराना है. 2026 में मेहनत से ही 2027 में सफलता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- मासूम जिंदगी निगल गई मौतः मोमोज खाकर घर लौट रही बहनों को मैक्स ने मारी ठोकर, 1 की मौके पर उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
भाजपा जनता को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनायेगी. मंत्रिमण्डल विस्तार के नाम पर जनता को धोखा देने के लिए मंत्री बनाएगी. भाजपा को हटाने के लिए सावधान रहकर राजनीति करनी है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हर वर्ग का सम्मान होगा. प्रदेश का विकास होगा. किसानों और गांवों को खुशहाल बनाने के लिए फैसले होंगे. नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिलेगा. महिलाओं को हर साल 40 हजार रुपये देकर उनकी मदद की जायेगी. अन्याय, अत्याचार पर रोक लगेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


