लखनऊ. अखिलेश यादव ने नौकरी और रोजगार को लेकर बीजेपी पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, नौकरी और रोजगार भाजपा के एजेंडे में नहीं है. भाजपा नौजवानों और युवाओं को लगातार धोखा दे रही है. भाजपा सत्ता से हटेगी तभी नौजवानों को नौकरियां रोजगार मिलेगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के प्रस्तावित आंदोलन को नैतिक रूप से समर्थन देते हुए कहा कि हमारा समर्थन प्रतियोगी छात्रों के साथ हमेशा रहा है और रहेगा. ये राजनीति का नहीं युवाओं के भविष्य का सवाल है.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत का सफरः शादी करने जा रहे दूल्हे की हादसे में उखड़ी सांसें, मां-बाप और भाई घायल, जानिए पूरी घटना…
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. छात्र-नौजवान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते-करते निराश और हताश हो चुके हैं. शिक्षा विभाग से लेकर प्रदेश सरकार के तमाम विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं, लेकिन भाजपा सरकार भर्तियां नहीं कर रही है. बड़ी संख्या में छात्र-नौजवान लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- हम हर एक ‘पीडीए प्रहरी’ को… SIR के बीच अखिलेश यादव का नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया खास मैसेज, जानिए ऐसा क्या कहा?
भाजपा सरकार नौजवानों से झूठे वादे करती आ रही है. भाजपा नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर बात नहीं करती है. वह समाज को बांटने और आपस में लड़ाने के लिए नए-नए मुद्दों में उलझाए रखना चाहती है. भाजपा विवादी पार्टी है. हर जगह विवाद खोजती है. झगड़ा लगाती है. जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने का कार्य करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



