लखनऊ. सेना के जवानों को लेकर सियासी गलियारों से एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं. भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना के जवानों को लेकर अपमानजनक बातें की. जिसको लेकर अखिलेश यादव ने करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा भाजपावाले लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कहां है ‘कातिल’ डॉक्टर! हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद 2 लोगों की गई जान, अनुष्का तिवारी के बारे में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, भाजपावाले सेना का जिस तरह निंरतर अपमान कर रहे हैं, वो बेहद निंदनीय है. स्वत: संज्ञान के माध्यम से मप्र के उपमुख्यमंत्री पर भी क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. देश की जनता सब देख रही है. भाजपाइयों ने चापलूसी की सभी हदें पार कर दी हैं. देश की सेना का मान-सम्मान सर्वोपरि है. सच्चे देशप्रेमियों में भाजपा को लेकर आक्रोश चरम पर है. चापलूसी विवेक हर लेती है.
इसे भी पढ़ें- ‘देवता’ बना दानवः पति ने पत्नी को जमकर पीटा, छत से नीचे उल्टा टांगा, हैवानियत का VIDEO देख दहल उठेगा दिल
जगदीश देवड़ा ने दिया था ये विवादित बयान
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान दे दिया, जिससे बवाल मच गया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पाकिस्तान के आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक हैं.’ डिप्टी सीएम जगदीश ने कहा कि ‘इसके लिए हमें प्रधानमंत्री जितनी तारीफ की जाए कम है.’
विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई
वहीं विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मैंने ऐसा नहीं कहा है. मैंने कहा था कि देश की सेवा कर रहे वीर जवानों के चरणों में देश नतमस्तक है. मैंने कोई ऐसा बयान हीं नहीं दिया है, जिसके लिए माफी मांगी जाए और न ही मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जगदीश ने आगे कहा कि जिस तरीके से बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें