लखनऊ. 2027 में उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में समाजवादी पार्टी तैयारियों में जुट गई है. यही वजह है कि अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में 2 घंटे तक सपा फ्रंटल की बैठक की. इस बैठक में शिवपाल यादव, सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस बैठक में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.
बता दें कि 2 घंटे तक चली सपा की बैठक में अखिलेश यादव ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 2027 चुनाव का रोडमैप भी तैयार किया है. इस दौरान मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. सपा ने इस सीट को जीतने की रणनीति बनाई.
वहीं बैठक के बाद मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है. अवधेश प्रसाद ने कहा, “मिल्कीपुर में सपा की जीत सुनिश्चित है. मुख्यमंत्री 6 बार वहां जा चुके हैं, क्या वोट का बोरा लेकर गए हैं?” उन्होंने ये भी कहा कि मिल्कीपुर की जीत 2027 विधानसभा चुनाव का रास्ता तय करेगी. 2027 में अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. सपा की इस रणनीति को 2027 की तैयारी का अहम हिस्सा बताया जा रहा है.
सपा फ्रंटल की बैठक खत्म होने बाद सपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा पीडीए उपचुनाव और 27 के चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें