लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. जब से भाजपा सरकार आयी है तब से हर विभाग और हर कार्य में लूट चल रही है. भ्रष्टाचार में भाजपा सरकार नम्बर एक पर है. निर्माण कार्यो, सड़कों के निर्माण, जल जीवन मिशन समेत अन्य कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- जंगल में कांड हो गया! पेड़ के नीचे झाड़ियों में खून से लथपथ मिली युवती की लाश, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
आगे अखिलेश यादव ने कहा है कि कई जिलों में पानी की टंकियां भ्रष्टाचार का भार नहीं शह पायी और धराशायी हो गई. जल जीवन मिशन भाजपा सरकार के लूट का मिशन बन गया है. इस सरकार में तमाम तरह का अवैध कारोबार हो रहा है. इन कार्यों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. पूरे प्रदेश में अवैध और नशे के कारोबार का जाल फैला हुआ है. भाजपा ने पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में माफिया पैदा कर दिया है. भूमाफिया, ड्रग माफिया, खनन माफिया, लकड़ी माफिया प्रदेश में लट मचाए हुए है.
इसे भी पढ़ें- एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरीः पत्रकार ने चलाई बिजली तार चोरी की खबर, नाराज दबंगों ने कर दी पिटाई, अब…
आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने जनता से झूठे वादे किये. भ्रष्टाचार रोकने में विफल है. कन्नौज के छिबरामऊ में चार दिन में ही 20 लाख रूपये में बनायी गयी सड़क उखड़ गयी. भाजपा सरकार में सड़कें नहीं बनती केवल कमीशनखोरी की सड़क बिछती है. तहसील, थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बन गये है. भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान और त्रस्त है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


