लखनऊ. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रवादी नहीं, राष्ट्रविवादी पार्टी है. भाजपा के लोग हर जगह-विवाद ढूंढते हैं. विवाद कराते हैं. समाज को आपस में लड़ाते हैं. उन्होंने कहा,
वंदे मातरम आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों का गीत रहा है. वंदे मातरम ने आजादी के आंदोलन में सभी को जोड़ने का काम किया. देश को आजादी दिलाने वाले हमारे पूर्वजों ने वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद का नारा लगाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारियों के रास्ते पर चलकर आजादी दिलाई.
इसे भी पढ़ें- पति से बढ़कर पैसा है! सऊदी अरब से पति लौटा तो पत्नी ने मांगे कमाई के पैसे, देने से इंकार किया तो…
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा षडयंत्रकारी पार्टी है. षड्यंत्र के तहत एसआईआर के बहाने एनआरसी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भारत का नागरिक होता है, उसी को वोट डालने का अधिकार मिलता है. देखा जा रहा है कि एसआईआर में तमाम लोग छूट जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पीडीए प्रहरियों से जानकारियां मिल रही है. उत्तरप्रदेश में करीब पांच करोड़ लोगों को दोबारा फार्म भरना पड़ेगा. एसआईआर में बीएलओ बिना ट्रेनिंग के काम कर रहे हैं. अधिकारी बीएलओ पर काम का दबाव बना रहे है.
इसे भी पढ़ें- किडनैपिंग की फिल्मी कहानीः दोस्त के साथ मिलकर लड़के ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से मांगी 8 लाख की फिरौती, फिर…
आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा अधिकारियों के साथ मिलकर समाजवादियों के वोट कटवाने की रणनीति बना रही है. भाजपा पीडीए, गरीबों, किसानों के वोट कटवा रही है. भाजपा सरकार ने पीडीए को अपमानित किया है, दुखी किया है. किसानों को धोखा दिया है और शोषण किया. नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिला है. किसान, नौजवान, पीडीए भाजपा से नाराज है. चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट करेगा, इसीलिए भाजपा इनके वोट कटवाना चाहती है. चुनाव आयोग भाजपा से मिलकर मैपिंग के बहाने वोट काट रहा है. जानकारी मिली है कि मैपिंग का ऐप उसी कम्पनी ने बनाया है, जिसने भाजपा को इलेक्ट्रोरल बांड में बड़े पैमाने पर चंदा दिया है.
इसे भी पढ़ें- LOVE के लिए बहा लहूः प्रेमिका की मां को प्रेमी ने गोलियों से भूना, जानिए इश्क, इंकार और इंतकाम की खौफनाक दास्तां
एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि जो पीडीए परिवार के घर गंगाजल से धुलवाता है, वह असली जंगली हैं. किसी के मंदिर से जाने के बाद मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाना जंगली होने की निशानी है. महाकुंभ में भगदड़ में जान गंवाने वाले सनातन धर्म के श्रद्धालुओं की संख्या छिपाने वाले, सरकारी मुआवजें की जगह ब्लैकमनी देने वाले सभी लोग जंगली थे. उत्तरप्रदेश में घुसपैठियों के सवाल पर कहा कि अगर घुसपैठिए है तो भाजपा सरकार को इस्तीफा देना चाहिए. केन्द्र में 11 साल से भाजपा सरकार है और प्रदेश में 9 साल से सरकार है. सरकार क्या कर रही थी. पीडीए के लोग याद रखें अगर वोट नहीं बनेगा तो भाजपा सरकार राशन कार्ड रद्द कर देगी. आरक्षण छीन लेगी. भाजपा मंहगाई बढ़ा रही है. रुपए की कीमत घट रही है. भाजपा ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



