लखनऊ. चुनाव आयोग ने एसआईआर की डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है. जिसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा, SIR की अंतिम तिथि का दो हफ़्ते बढ़ना हमारी जायज मांग की जीत है और बीएलओ और पीडीए प्रहरियों की भी.
इसे भी पढ़ें- अपराधियों की खैर नहीं! लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का एनकाउंटर, भागने के फिराक में थे बदमाश
आगे अखिलेश यादव ने कहा, इन दो हफ़्तों में सभी पीडीए प्रहरी दोगुनी गति से लग जाएं और एक भी वैध वोट कटने न दें. आज पीडीए प्रहरी जो ऐतिहासिक काम कर रहे हैं, वो देश और लोकतंत्र के प्रति उनका सच्चा समर्पण है. आज देश पीडीए प्रहरियों को सम्मान से ‘लोकतंत्र सेनानी’ कहकर संबोधित कर रहा है, क्योंकि वो भविष्य की लोकतांत्रिक स्वतंत्रता को बचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. जो निगाह रखे गहरी, वही है पीडीए प्रहरी.
इसे भी पढ़ें- कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई : प्रदेशभर के 25 ठिकानों पर दी दबिश, वित्तीय लेन-देन, हवाला रूट और विदेशी लिंक खंगालने में जुटी टीम
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



