लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि आज हम सभी लोग बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर याद कर रहे हैं. बाबा साहब ने देश को संविधान दिया है. उसी संविधान की वजह से हक और अधिकार मिल रहा है. संविधान की किताब पीडीए के लिए किस्मत की किताब है. यह किस्मत की किताब न होती तो हम लोगों को न जाने किस-किस परिस्थिति का सामना करना पड़ता. सभी लोगों ने देखा है कि वर्चस्ववादी और ताकतवर लोगों ने कई बार पीडीए के लोगों का अपमान किया है. सुप्रीम कोर्ट में जूता तक फेक दिया गया.
इसे भी पढ़ें- ‘निकम्मा’ सिस्टम के ‘नकारा’ अधिकारी! आदेश के बाद भी 16 साल से पति नहीं दे रहा गुजारा भत्ता, कार्रवाई की बजाय जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान हक, सम्मान के साथ-साथ चलने का मौका देता है. संविधान से आरक्षण मिला है. संविधान कमजोर होगा तो लोकतंत्र कमजोर होगा. आरक्षण खत्म हो जाएगा. एकतंत्रीय लोग लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते है. वे संविधान नहीं मनविधान से चलाना चाहते हैं. आज हर तरफ एसआईआर की चर्चा है. सभी लोगों को वोट बनवाना है. वोट कटने से बचाना है. वोट जोड़ना है. चुनाव आयोग का काम है ज्यादा से ज्यादा लोगों का वोट बने, वोट जुड़े. लेकिन देखा जा रहा है एसआईआर के बहाने कुछ लोग वोट काटना चाहते हैं. पहली बार सुनने में आ रहा है कि संविधान से बनी हुई संस्था वोट बनवाने से ज्यादा वोट कटवाने की चिंता कर रही है. मेरी हर नागरिक से अपील है कि अपना वोट बनवाएं और वोटर लिस्ट में जुडवाएं.
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में आगरा समाजवादियों के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम देगा. आगरा के लोगों ने महसूस कर लिया है कि आगरा में मेट्रो समाजवादी सरकार की देन है. समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाया गया. भाजपा की डबल इंजन दिल्ली और लखनऊ की सरकार आज तक एक भी ऐसी सड़क नहीं बना पायी. आगरा में यमुना नदी का हाल बुरा है.
इसे भी पढ़ें- महबूब, महबूबा और हवस का खेलः शादी का झांसा देकर कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, जानिए LOVE में धोखे की पूरी स्टोरी…
भाजपा सरकार में नदियों की स्थिति बेहद खराब हो गयी है. सफाई नहीं है. नदियों के सफाई को लेकर भाजपा सरकार के सारे दावे झूठे हैं. यमुना नदी के किसी घाट पर कोई आचमन नहीं कर सकता है. आगरा में यमुना नदी की स्थिति नाले जैसी हो गयी है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही आगरा में यमुना नदी पर लखनऊ के गोमती नदी जैसा रिवरफ्रंट बनाया जाएगा. यमुना नदी भी मथुरा से लेकर आगरा तक साफ बहेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा से समीकरण बनाना सीख लिया है. चुनाव में समीकरण बनाकर जो प्रत्याशी जनता की सेवा करता होगा, उसे चुनाव में मौका देंगे. आगरा की पहचान पूरी दुनिया में ताजमहल और दरगाह की वजह से है. लोगों के हुनर की वजह से है. इसे आगे बढ़ाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


