लखनऊ. अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था, बिजली, खाद और बाढ़ को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में प्रदेश में अराजकता का माहौल है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है. किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल रही है. घंटों लाइन लगाने और परेशान होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिलती है. खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने में सरकार नाकाम है. भाजपा सरकार किसानों से झूठे वादे करती है. बड़े-बड़े सपने दिखाती है. इस सरकार के सारे कार्य सिर्फ कागजों पर हैं. जमीन पर कोई कार्य नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘राखी जिहाद’ या सिर्फ ‘सियासी स्टंट’! चांद-सितारे वाली राखी को लेकर साध्वी प्राची का विवादित बयान, जानिए इस्लाम से जोड़ते हुए क्या कहा?

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के कई जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. लाखों की आबादी के सामने खाने-रहने, दवा, इलाज का संकट है. सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं कर रही है. बाढ़ से खेती-बाड़ी, जानवर और फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. सरकार नुकसान भरपाई के लिए तैयार नहीं है. सरकार सो रही है. लगता है कि सरकार मठ में विश्राम करने चली गई है, इसीलिए बाढ़ पीड़ितों की न प्रयागराज, फतेहपुर, बलिया में मदद हो पा रही है और न तो वाराणसी, हमीरपुर से लेकर अन्य जिलों में कोई मदद हो रही है. सोचने वाली बात है कि 20-20 हजार करोड़ रूपये बजट खर्च हुए उसके बाद भी जलभराव है, सड़कों में गड्ढे हैं. बाढ़ पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- UP में कानून खाक छानने को है! स्वामी प्रसाद को पीटने वालों को पूर्व मंत्री के समर्थकों ने किया लहूलुहान, अब लोगों के बीच इस चीज को लेकर छिड़ी बहस…

आगे अखिलेश यादव ने कहा, प्रदेश के हर क्षेत्र में अराजकता, लूट और भ्रष्टाचार है. सरकार की अकर्मण्यता से आम जनता के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायक, मंत्री भी धरना और प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. किसी की कोई सुनवाई नहीं है. भ्रष्टाचारियों और अराजक तत्वों से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. भाजपा सरकार ने नौ साल के कार्यकाल में किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आम जनता सभी को धोका दिया है. सरकारी बजट को लुटाने के सिवा कोई काम नहीं किया. विकास कार्य नहीं हुए. भाजपा सरकार ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.

इसे भी पढ़ें- नेता जी को जिंदगी नहीं उद्घाटन जरूरी! बिना अनावरण कराए पुल को शुरू करने पर भड़के मंत्री दयाशंकर सिंह, अधिकारी को हड़काया

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार के सभी दावे और वादे झूठे साबित हो चुके हैं. यह सरकार प्रदेश के लिए अभिशाप बन चुकी है. इसने प्रदेश की जनता को संकट में डाला है. हर विभाग में हर स्तर पर लूट-खसोट और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश की जनता को विधानसभा चुनाव का इंतजार है. वह भाजपा सरकार को हटाने के लिए तैयार है. इस सरकार के हटने से ही किसानों, नौजवानों की मांगे पूरी होंगी.