लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा धोखेबाज पार्टी है. भाजपा जनता को पिछले एक दशक से छल रही है. विपक्षी दलों और मतदाताओं के साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव करती है. भाजपा किसी की सगी नहीं है, वह अपनों को भी धोखा देने से बाज नहीं आती है. भाजपा हटाओ, समाजवादी पार्टी की सरकार बनाओ तभी अन्याय, अत्याचार और गैरबराबरी समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून नहीं, चरम पर ‘गुंडाराज’! युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, ये सुशासन या फिर कुशासन?
आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने दोषपूर्ण जीएसटी के द्वारा 10 सालों से महंगाई बढ़ाकर जनता को लूट रही है. लोगों की जेब काटी जा रही है. गरीब, किसान मध्यम वर्ग सभी को तबाह कर दिया. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से भाजपा को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. भाजपा सरकार ने जनता के साथ बेईमानी की है. भारी टैक्स लगाकर सरकार जनता से वसूली करती रही. सरकार ईमानदार होनी चाहिए. भाषा और व्यवहार उचित होना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार का रवैया तानाशाहीपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि पीडीए की एकजुटता और बढ़ती ताकत से भाजपा डरी हुई है. पीडीए बड़ी ताकत है. जनता भाजपा को हटाने के लिए तैयार है. बीजेपी को सावधानी के साथ सत्ता से बाहर करना है. उसके किसी उकसावे में नहीं आना है.
इसे भी पढ़ें- वाह रे UP की सुशासन सरकार ! एक तरफ पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने चला रहे हरित अभियान, दूसरी ओर धड़ल्ले से हो रही अवैध कटाई, ये दोहरा रवैया क्यों?
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है. नदियों की सफाई नहीं हुई. पेड़ों की अंधाधुंध कटान और पहाड़ी राज्यों में अनियोजित कार्यों से तबाही के हालात पैदा हो गए हैं. डॉ. राममनोहर लोहिया ने हिमालय बचाओ अभियान शुरू किया था. उसी नीति पर चलकर इन राज्यों को बचाया जा सकता है. आज उत्तराखण्ड, हिमांचल, जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने समेत तमाम घटनाओं से भारी तबाही हो रही है. बाढ़ से जनधन की भारी हानि हो रही है. हजारों की संख्या में पशु बह गए हैं.
इसे भी पढ़ें- 500 रुपए जीतने के लिए हार गया जिंदगी! युवक ने दोस्त से शर्त लगाकर यमुना में लगा दी छलांग, बचाने के लिए भाई भी कूदा, फिर…
अखिलेश यादव ने आगे कहा, भाजपा सरकार झूठी है. अर्थव्यवस्था को लेकर झूठे दावे करती है. सरकार बताए कि लोगों की प्रति व्यक्ति आय क्या है? अगर सब कुछ अच्छा है तो कई करोड़ लोगों को मुफ्त राशन क्यों देना पड़ रहा है. देश में इतनी गैरबराबरी क्यों है? समाजवादी नीतियों पर चलकर ही गैरबराबरी को दूर किया जा सकता है. समता और सम्पन्नता ही समाजवाद है. समाजवादी सरकार में प्रदेश में हर वर्ग के लिए विकास कार्य हुए थे. छात्रों को लैपटॉप वितरित किया गया. एक्सप्रेस-वे, आईटी सिटी, स्टेडियम, पार्क, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और स्कूल बनाए गए. किसानों को सुविधाएं दी गई. नौजवानों को नौकरी रोजगार मिला था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें