लखनऊ. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को बहुत सावधान रहने की सलाह दी है. शिक्षक सभा के लोग समेत सभी फ्रंटल संगठन के लोगों की जिम्मेदारी है कि एक भी वोट वोटर लिस्ट से कटने न पाए. भाजपा की तिगड़ी से सावधान रहें. राजनीतिक लोगों का काम बढ़ गया है. अपना वोट बनवाना, फिर वोट बचाना, वोट पड़वाना और वोट गिनवाना सभी काम को लगकर करना है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं. भाजपा जबसे 2024 का लोकसभा चुनाव हारी है वह जानती है कि वह विधानसभा चुनाव भी हारेगी. यूपी में सरकार नहीं बचेगी.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ के बीच जन्मा ‘सैलाब’: हर तरफ पानी ही पानी, इस बीच गर्भवती ने दिया बेटे को जन्म, फिर गांव वालों ने जो नाम दिया…
आगे अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहना चाहिए. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि किसी व्यक्ति का वोट न छूटे और एक भी फर्जी वोट न बनने पाये, लेकिन भाजपा सरकार अधिकारी और चुनाव आयोग की तिगड़ी बन गई है. आयोग भाजपा का जुगाड़ आयोग बन गया है. चुनावों में वोटों की डकैती हो रही है. समाजवादी पार्टी ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. कुंदरकी, मिल्कीपुर समेत अन्य विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने वोटों की डकैती की. 2022 के विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में भाजपा को 36 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन उपचुनाव में उसने कुल पड़े वोटों का 77 फीसदी भाजपा ले लिया. यह डकैती नहीं तो और क्या है.
इसे भी पढ़ें- UP में वर्दी वाले ‘गुंडे’! पुलिस ने युवक को दी भद्दी-भद्दी गालियां, फिर जानवरों की तरह लात-घूंसे और बरसाई लाठी, ‘क्रूरता’ का VIDEO वायरल
आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार ने संस्थाओं का बहुत नुकसान किया है. संस्थाओं को खत्म कर रही है. भाजपा इस्तेमाली पार्टी है. पहले इस्तेमाल करती है, फिर बर्बाद कर देती है. भाजपा किसी की सगी नहीं है. इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसके अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. छात्रों पर लाठीचार्ज परिषद बनाम वाहिनी की लड़ाई है. जो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं वे भाजपा के सदस्य नहीं रहे हैं. वे भाजपा के लोगों का भविष्य खराब करके उस कुर्सी पर बैठे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें