लखनऊ. समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी हो रही है. सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. हर पद और हर पोजीशन का रेट तय किया गया है.
अखिलेश यादव का आरोप है कि ऐसा कोई विभाग नहीं बचा है, जहां लूट न हो रही हो. उन्होंने कहा कि इनका नया परिचय भ्रष्टाचार और संगठित लूट है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट की कमाई पर कब्जा करने की लड़ाई चल रही है. खुद भाजपा विधायक और नेता भ्रष्टाचार और लूट के आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- UP बना श्रमिक कल्याण का मॉडल राज्य, श्रमिकों की सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर रही योगी सरकार
उन्होंने कहा कि इस सरकार के भ्रष्टाचार ने किसी को नहीं छोड़ा है. महिलाएं, व्यापारी, किसान, नौजवान आम जनता सब त्रस्त हो चुके हैं. जनता में भाजपा को लेकर भारी नाराजगी है. भाजपा वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की साजिश करती है. धांधली और षड्यंत्र कर चुनाव जीतना चाहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें