लखनऊ. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के अधिकारियों पर मिलीभगत कर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में एक ये मुद्दा गर्मा गया है. ऐसे में एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर वोट चोरी करवाने का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की सियासत गर्मा सकती है.
इसे भी पढ़ें- ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ का क्या हुआ..! भाजपा’राज’ में विकास ऐसा कि टपकने लगी लखनऊ एयरपोर्ट की छत, जगह-जगह रखा गया टब, किसने किया 2400 करोड़ का भ्रष्टाचार?
अखिलेश यादव ने भाजपा औऱ चुनाव आयोग पर मिल्कीपुर उपचुनाव का उदाहरण देते हुए निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा, उपचुनाव में चुनाव आयोग ने भाजपा के इशारे पर वोटों की डकैती डाली थी या वोटों का अपहरण कराया. हमेशा से ये चिंता रही है कि चुनाव आयोग न्याय करेगा या नहीं करेगा. सबसे ज्यादा मनमानी विधानसभा के उपचुनाव में की गई. भाजपा के इशारे पर सभी अधिकारियों ने वोट डलवाने का काम किया.
इसे भी पढ़ें- A से अराजकता, B से भ्रष्टाचार और C से चोर… मंत्री ओपी राजभर ने ‘ABCD’ से बोला अखिलेश यादव पर हमला, बताया A से Z का ‘सियासी’ फुलफार्म
आगे अखिलेश यादव ने कहा, वोट चोरी का उदाहरण कुंदरकी, मीरापुर और फैजाबाद में हुए उपचुनाव हैं. जिसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें 1-1 व्यक्ति 6-6 वोट डालते दिखा था. उपचुनाव के दौरान एक व्यक्ति ऐसा पकड़ा गया था, जो दूसरी जगह से वोट डालने आया था. अधिकारियों ने भाजपा के इशारे पर सपा के वोटरों की सूची काटा था. जब इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से किया तो सूची मांगी गई. मैंने 18 हजार लोगों की सूची भी उपलब्ध कराई थी, जिनके नाम बिना वजह काट दिए गए लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर चुनाव आयोग कार्रवाई करता तो हमें चुनाव निष्पक्ष देखने को मिलता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक