लखनऊ. अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार का दावा था कि अपराधी अपराध छोड़ देंगे या फिर प्रदेश छोड़ देंगे, लेकिन हकीकत यह है कि यहां सिर्फ अपराधी बेखौफ हैं. प्रदेश में वही व्यक्ति सुरक्षित है, जो अपराधियों की नजर से बचा हुआ है. भाजपा सरकार में पूरा प्रदेश जंगलराज में बदल गया है. हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार तो अब रोज की आम बातें हो गई हैं. पुलिस निरंकुश है, मुख्यमंत्री जी अपने भाषणों से आत्ममुग्ध हैं. शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी! देखिए अपना विकास…जिला अस्पताल ने शव वाहन खराब होने का दिया हवाला, घंटों रोते रहे परिजन, फिर लाश ले जाने के लिए मांगे 500 रुपए
आगे अखिलेश यादव ने कहा, कोई दिन तो नहीं जाता है, जब राजधानी लखनऊ सहित अन्य जनपदों में अपराधिक वारदातें न होती हों. भाजपा सरकार में दलितों को सर्वाधिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है. कहीं दबंग दलितों की बारात में डीजे बजाने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तो कहीं दूल्हें के घोड़े पर चढ़ने पर हंगामा हो जाता है. ताजा घटना बाराबंकी की हैं, जहां एक दलित युवक शैलेन्द्र गौतम को मंदिर में प्रवेश से रोका गया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘पैर तोड़ू’ विकासः UP में सरकारी स्कूलों में बच्चों की जान से खिलवाड़, छत गिरने से छात्र घायल, नींद में ‘सुस्त’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम?
अखिलेश यादव ने ये भी कहा, कासगंज में सिद्धपुरा थाना क्षेत्र में युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया तो अलीगढ़ में आगरा रोड़ पर एक गांव में दुकान में किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप हुआ. सहारनपुर के गोविन्दनगर में एक नृत्यांगना के घर से चोर मूर्तिंयां, जेवर, नकदी, बर्तन आदि लाखों का सामान ले उड़े. मथुरा में हाई-वे अंतर्गत सोंखरोड़ पर नरसीपुर कॉलोनी में मकान में घुसकर दिनदहाड़े जेवर नकदी की लूट हो गई.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार में कहां सेफ हैं बेटियां! गोदाम में 4 दरिदों ने किशोरी का किया ‘चीरहरण’, 2 दिन बुझाई हवस की प्यास, क्या ऐसे आएगा रामराज्य?
आगे अखिलेश यादव ने कहा, सच तो यह है कि अब प्रदेश में लोग आतंक और भय में जी रहे हैं. भाजपा सरकार की हर मोर्चे पर विफलता के चलते प्रदेश की दुनियाभर में बदनामी हो रही है. बच्चियां और महिलाएं अपमानित हो रही है. कानून व्यवस्था तो पूरी तरह ध्वस्त है. इस वजह से प्रदेश में न तो कोई निवेश आ रहा है और नहीं कोई उद्योग लग रहा है, बल्कि जो उद्योग लगे हैं वे भी अब बाहर जाने का मन बना रहे हैं. मुख्यमंत्री जी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं पर कोई भी दावा जमीन पर नहीं उतर रहा है.
इसे भी पढ़ें- भवन जर्जर हुआ या UP सरकार! बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, अनफिट बताकर प्राथमिक स्कूल को किया बंद, ये है डबल इंजन सरकार का विकास?
अखिलेश यादव ने कहा, कैसी विडम्बना है कि प्रदेश में बड़े घोटाले में संलिप्त एक आईएएस अफसर लम्बे समय से फरार हैं, पुलिस उन्हें खोज नहीं पा रही है. धर्मांतरण के मामले हो या आतंकी साजिशें प्रदेश में उनका पता देर-सबेर ही चलता है. भाजपा सरकार की कारगुजारी से ऊबी जनता अब त्राहिमाम कर रही है. लोगों को बस 2027 के विधानसभा चुनाव का इंतजार है, जब वह अपने वोट से भाजपा का सफाया कर सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक