लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर तरह का अवैध कारोबार हो रहा है. जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं. अवैध कब्जों में भाजपा सरकार के लोग शामिल है. भाजपा सभी भूमाफियाओं और अवैध कारोबारियों से मिली हुई है. भाजपा लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है. देश बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा. समाज बचाना है, भाईचारा बचाना है तो भाजपा को हटाओ. हमारा देश गुलदस्ता की तरह है. दुनिया में इतने जाति-धर्म के लोग कहीं नहीं रहते है. यही हमारी खूबसूरती है. भाजपा इसी के खिलाफ है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमानंद महराज के पक्ष में उतरे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, धीरेंद्र शास्त्री पर की टिप्पणी, कहा- ये तुम्हारे गुरु की…, शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का भी किया समर्थन
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि 9 साल की सरकार के बाद भी भाजपा सरकार गौ-तस्करी नहीं रोक पाई. भाजपा कानूनी और गैरकानूनी स्लाटर हाउस के नाम पर वोट की राजनीति करती थी, गौ तस्करी के मामले में गोरखपुर में एक नीट की तैयारी कर रहे नौजवान की जान चली गई. इसके खिलाफ आम जनता सड़कों पर थी. भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पर जीरों टॉलरेंस का नारा जीरों हो चुका है. गोकसी करने वाले लोग भाजपा के अंदर है. सरकार और प्रशासन मिलकर यह अवैध कार्य करा रही है.
नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर
भाजपा सरकार दिखावे के लिए एनकाउंटर कराती है. एनकाउंटर से कानून व्यवस्था नहीं सुधरती है. सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर करती है. जब मुख्यमंत्री जी सजातीय लोगों और एक ही विचारधारा के लोगों की थानों में पोस्टिंग करेंगे तो कानून व्यवस्था में कैसे सुधार होगा. क्या एनकाउंटर से हत्या, लूट, डकैती रुक गयी? भाजपा और उसके संघी साथी लगातार कीमती जमीनों को हथियाने की कोशिश में है. मेरठ के क्षेत्रीय गांधी आश्रम के कर्मचारियों ने एक ज्ञापन दिया है. शिकायतें की है. इन कर्मचारियों ने कई स्तरों पर प्रशासनिक अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया है. ये लड़ाई लड़ रहे हैं. अभी तक कुछ कीमती जमीने बचाने में कामयाब भी हुए है.
इसे भी पढ़ें- नाव पलटने से बड़ा हादसा: सरयू नदी में डूबकर दो सगे भाईयों समेत 3 की मौत, परिवार में मचा कोहराम
श्रीराम की पावन धरती में जमीनों की लूट
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग लगातार जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. भगवान श्रीराम की पावन धरती अयोध्या में बड़े पैमाने पर जमीनों की लूट हुई है. इसकी शिकायत राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों ने भी की. यह आज रहस्य का विषय है कि कुछ मिनट में जमीन की कीमत इतनी ज्यादा कैसे हो सकती है. इसी तरह से वाराणसी में जमीनों में घपला हुआ है. जमीनों को लेकर गोरखपुर में गोरखधंधा चल रहा है. गोरखपुर में गोरखधंधा केवल जमीनों को लेकर ही नहीं हो रहा है, बल्कि हर तरह का गोरखधंधा चल रहा है. गोरखपुर में जमीनों के साथ अन्याय, उत्पीड़न का भी गोरखधंधा चल रहा था. 2022 में गोरखपुर की पुलिस ने जांच के बहाने एक व्यापारी की पीट-पीट कर जान ले ली थी. गोरखपुर में उसी तरह की घटना फिर हुई. एक नौजवान जो डॉक्टर बनना चाहता था, अपने परिवार का सहारा बनना चाहता था, उसकी जान ले ली गई. इतना भयावह दृष्य है कि कोई देख नहीं सकता है.
इसे भी पढ़ें- थाने में मंत्री राजभर के कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, वीडियो शेयर कर लिख दी ये बात
भाजपा ने झूठे वादे किए
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार के समय बनाई गई चीजों को बेच दिया. किसान बाजार बेच दिया. प्लासियो माल बेच दिया. प्लासियो माल के मामले में भ्रष्टाचार को लेकर डिप्टी सीएम ने चिट्ठी लिखी थी. वह चिट्ठी टेबल पर सुरक्षित है. समाजवादी सरकार आने पर उसकी जांच होगी. सुनने में आया है कि जनेश्वर मिश्र पार्क के कुछ हिस्से बेचने की भी तैयारी है. पैसा कमाने के लिए भाजपा कुछ भी बेच सकती है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में नए शहर बनाने की बात कही थी. नये शहर नहीं बने. शहर स्मार्ट नहीं बने. भाजपा ने झूठे वादे किए.
इसे भी पढ़ें- UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस:16 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
समाजवादी पार्टी का कार्यालय गिरेगा तो…
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि तकनीक का इस्तेमाल अच्छाई के लिए होना चाहिए. भाजपा टेक्नालॉजी का नकारात्मक प्रयोग करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बुलडोजर से बहुतों के घर गिराए हैं. अगर भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी का कार्यालय गिरा रही है तो सरकार याद रखे, समाजवादी पार्टी ने सरकार में जो बड़े-बड़े स्थान बनाए हैं वहां अगर भाजपा सरकार ने कुछ बनाया होगा तो जिस बुलडोजर से समाजवादी पार्टी का कार्यालय गिरेगा वही बुलडोजर उनका भी बनाया स्मारक ले जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें