लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पड़ोसी देश नेपाल में पैदा हुई स्थिति को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग को चेतावनी दी है कि वोट चोरी नहीं रुकी तो पड़ोस के देश में जनता जो कर रही है, वो हमारे देश की जनता भी सड़कों पर उतरकर करते दिखाई पड़ सकती है. अखिलेश यादव ने कहा, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि कहीं वोट चोरी न हो. पारदर्शिता से मतदान हो.

इसे भी पढ़ें- UP में सुशासन सरकार का ‘खूनी’ सिस्टम! CM हाउस के बाहर युवक ने खाया जहर, बिजली विभाग बना मौत की वजह, भाजपा’राज’ में यही होगा?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, पूरा देश जानता है कि उत्तर प्रदेश में वोटरों को मतदान से रोका गया. अपनी जाति के चुनाव अधिकारी रखे गए. कुंदरकी और रामपुर के उपचुनावों में हुई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुंदरकी चुनाव में डीएम, एसपी को क्या निर्देश नहीं थे कि गनप्वाईट पर वोट डलवाएं. अयोध्या में उपचुनाव में 5 हजार लोग बाहर से लाए गए थे. यह वोटों की डकैती है. चुनाव आयोग को भाजपा का जुगाड़ू आयोग नहीं बनना चाहिए. सुप्रीमकोर्ट के आदेश को चुनाव आयोग को पालन करना पड़ेगा. सही मतदाता सूची बने और निष्पक्ष वोटिंग हो, कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे. वोट की चोरी, डकैती न हो, निर्वाचन आयोग इसे सुनिश्चित करे.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी और कांग्रेसियों की परवरिश में…बेटे के बचाव मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बड़ा बयान, कहा- हाथ नहीं मिलाना चाहिए था, बल्कि…

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा को महंगाई से लेना देना नहीं है. भाजपा मुनाफा अपनी जेब में रखती है. मुनाफे का बंटवारा किसानों में होना चाहिए. इन हालातों में तय है कि 2027 में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चौपट है. अस्पतालों में सही इलाज नहीं मिल रहा है. गलत इंजेक्शन लगने से गोंडा में एक महिला की मौत हो गई. केवल स्वास्थ्य ही नहीं अन्य विभागों में भी लूट मची है. जब भाजपा सरकार जाएगी तभी स्वास्थ्य सेवाएं सुधरेंगी. भाजपाई जनता के लिए काम नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें- UP मिनी पाकिस्तान लगता है… जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, हिंदुओं को सजग करते हुए कह दी बड़ी बात

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में हिरासत में मौतों का रिकॉर्ड बन रहा है. गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक हिरासत में मौतें हुई है. अभी तक दूसरे मारे जा रहे थे, भाजपा को अब जब अपने ऊपर बीता है तब दर्द समझ में आया होगा. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और अन्याय इतना बढ़ गया है कि अब राजधानी में न्याय के लिए जहर खाने वाले आ रहे है. आज फिर सीएम हाउस के बाहर किसी ने जहर खा लिया. आखिर सिस्टम की खराबी के पीछे कौन है?