लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है. आम जनता और गरीबों को प्रताड़ित, अपमानित किया जा रहा है. भाजपा सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा सब कुछ बर्बाद कर दिया है. किसान, नौजवान, छात्र, महिलाएं, व्यापारी इस सरकार की शोषणकारी और गलत नीतियों से पहले से ही परेशान है. सरकार का कानून व्यवस्था और पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है. पुलिस हिरासत में लगातार मौते हो रही हैं. भाजपा सरकार जाएगी तभी लोगों को अन्याय और उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी और लोगों को न्याय मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- मुखिया जी ये है आपका ‘जीरो टॉलरेंस’! वकीलों और UP पुलिस के बीच मारपीट, दरोगा घायल, ‘सुशासन’ सरकार में सिर्फ ‘कुशासन’ ही देखने मिलेगा?

आगे अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में समस्याओं और नाइंसाफी का समाधान नहीं हो रहा है. यहां गरीब, वंचित पीड़ित, शोषित का दमन और उत्पीड़न हो रहा है. इस सरकार में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है. प्रदेश में बड़े-बड़े खास लोगों के मामले में समझौते कराए जा रहे हैं और बेचारे आम लोगों को दरबार में बुलाकर धमकाया जा रहा है. पीड़ित लोगों के एक दिन दिए बयान को अगले दिन पलटवाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत के लिए मौत भी मंजूरः 6 बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी 17 साल की किशोरी, साथ जीने-मरने की खाई कसमें और फिर…

आगे अखिलेश यादव ने कहा, जो आज सरकार के मुखर विरोध करते दिखते हैं, अगले दिन उन्हें घेरकर सत्ता के केन्द्रों तक ले जाया जा रहा है और दबाव बनाकर सत्ता के अन्याय के बाद ‘सभी इंतजाम करने‘ का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. सफेद मेज पर सफेद झूठ बोला जा रहा है. क्या कोई इंतजाम और समझौता किसी का जीवन वापस ला सकता है.