लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है. बरसात का मौसम शुरू होते ही नगरों और शहरों का बुरा हाल हो गया है. नाले उफना रहे है. सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं. नालियां जाम हो रही हैं, बरसात का पानी जगह-जगह जमा हो रहा है. जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. शहरों में गंदगी और कूड़े का अम्बार लगा है. ट्रिपल इंजन की सरकार की लापरवाही से अब तो लोगों की जान जा रही है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में मौत का इंतजाम! अफसरों की लापरवाही बनी काल, नाले में बहने वाले युवक की मिली लाश, क्या यही है ‘विकास’?
आगे अखिलेश यादव ने कहा, केन्द्र और प्रदेश की सरकार के साथ ही नगर निकायों में, जहां भाजपा वर्षों से काबिज है, वहां बुरा हाल है. काशी, गोरखपुर, लखनऊ से लेकर कानपुर, झांसी तक हर जगह एक जैसी स्थिति है. वर्षों से नगर निगमों पर काबिज भाजपा लोगों को मूलभूत सुविधाएं और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं दे पा रही है. नालों और नालियों की सफाई के बजट का बंदरबांट हो रहा है. सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. लखनऊ समेत कई शहर स्मार्ट सिटी के नाम पर जगह-जगह खोद दिए गए हैं. लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. कचड़ा और जलभराव से जनजीवन प्रभावित है. भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- सड़क धंसी या ‘भाजपा का विकास’! भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों की लागत से बना पुल, ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते ही धंसा, किसने कितना कमीशन खाया?
अखिलेश यादव ने ये भी कहा, सरकार बारिश को गंभीरता से ले. शासनिक और प्रशासनिक प्रयासों से हादसों को टाला जा सकता है. सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के स्मार्टसिटी, गड्ढ़ा मुक्त सड़कें और जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर किए जा रहे सारे दावे फेल हो चुके हैं. लोग नालों में बह जाएं, गड्ढों में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाएं, जल जमाव और कीचड़ के कारण घरों से निकल न पावें, क्या इसी से विकसित भारत बनेगा.
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार ने नौ साल में जमीन पर कोई काम नहीं किया. इनका विकास जमीन पर नहीं है सिर्फ कागजों पर हैं. भाजपा सरकार ने समाज में नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया है. जनता के बीच भाजपा की सच्चाई सामने आ चुकी है. 2027 में प्रदेश की जनता हमेशा के लिए भाजपा की विदाई कर देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक