लखनऊ. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और कालाबाजारी का जोर है. हर विभाग और हर काम में भ्रष्टाचार और लूट है. भाजपा के विधायक खुद स्वीकार कर रहे है कि उन्हें विधायक निधि से 10 फीसदी कमीशन मिल रहा है. कहीं ज्यादा कहीं कम सरकारी विभागों में भी यही हाल है. कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. कोई कार्य बिना कमीशन के नहीं हो रहा है. आम जनता भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है. प्रदेश का नौजवान, बेरोजगार, किसान भाजपा के षड्यंत्रों को समझ रहा है. 2027 में प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया कर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अंत करेगी.
इसे भी पढ़ें- 27 में UP जीतने का रोडमैप तैयार! अखिलेश यादव ने और 3 जगहों पर ‘लोकल मेनिफेस्टो’ लाने का किया ऐलान, जानिए सपा का सियासी प्लान…
आगे अखिलेश यादव ने कहा, जल जीवन मिशन से लेकर सड़कों के निर्माण तक में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी साफ-साफ दिखाई दे रही है. जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकिया कई जगह भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का भार नहीं सह पाईं, ढह गईं. सड़कों के निर्माण में कमीशनखोरी का नतीजा है कि सड़कें बनते ही उखड़ जा रही हैं. सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं. भाजपा सरकार 9 साल के कार्यकाल में सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाई. हजारों करोड़ के बजट का बंदरबांट हो गया, लेकिन सड़कों के गड्ढे जस के तस बने हैं. इस सरकार का गड्ढामुक्त अभियान हवा-हवाई साबित हुआ.
इसे भी पढ़ें- देश बचाना है तो भाजपा को…अखिलेश यादव ने जनता से की बड़ी अपील, सरकार पर हमला करते हुए लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार में कमीशनखोरी की तरह कालाबाजारी और मुनाफाखोरी भी चरम पर है. किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिली. पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है. जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पाई. किसान खाद के लिए भटकता रहा. लाइनों में खड़ा रहा और पुलिस की लाठियां भी खाता रहा. खाद के अभाव में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. भाजपा सरकार में किसानों को साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से तबाह और बर्बाद किया जा रहा है, जिससे किसान खेती-किसानी छोड़ कर मजदूर बन कर मजदूरी करने पर विवश हो जाए. यह सरकार किसानों की जमीन और खेती किसानी हड़पना चाहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें