प्रयागराज. सपा सुप्रीमो ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया (X) के जरिए दी. उसके बाद उन्होंने महाकुंभ को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, महाकुंभ को लेकर सरकार ने तमाम दावे किए, लेकिन वहां पर सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है. श्रद्धालु परेशानियों से गुजर रहे हैं और अपनी शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. तीर्थयात्री पीने के पानी, भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे हैं. बुजुर्ग श्रद्धालु कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलने पर मजबूर हैं. सर्दी के मौसम से बचाव के लिए सरकार ने आम श्रद्धालुओं के लिए कोई इंतजाम नहीं किया.

इसे भी पढ़ें- ‘ चल @#$*%…,’ गालियां देते हुए ऑटो चालक टूट पड़ी लड़की, की थप्पड़ों की बारिश, देखें ‘दीदी’ की दादागिरी का VIDEO

आगे अखिलेश यादव ने कहा, आस्था के कुंभ में श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ होने के दावे किए जा रहे हैं. कुंभ स्नान, दान और पुण्य के लिए जाना जाता है. लेकिन, सरकार गरीब नाविकों की नाव पर पाबंदी लगाकर उनकी रोजी-रोटी छीनने पर उतारू हो गई. जिनका जीवन नाव चलाकर चल रहा है, उन्हीं की नावें किनारें कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें- संगम में आस्था और आध्यात्म का सैलाबः किसी के हाथ में तलवार, किसी के हाथ दिखा गदा, तो किसी ने शान से लहराया धर्म ध्वजा, देखें महाकुंभ की मनमोहक तस्वीरें…

उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया है. आम जनता त्रस्त है. जनता भाजपा से ऊब चुकी है, उसे 2027 का इंतजार है. जनता भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके कुशासन का अन्त कर देगी.