लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. हर विभाग और हर कार्य में भ्रष्टाचार और लूट है. निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी के कारण कोई काम मानक के अनुसार नहीं हो रहा है. प्रदेश के जिलों-जिलों में अभी तक जल जीवन मिशन योजना में बनी पानी की टंकियां टूट रही हैं. पाइपलाइनें फट रही हैं. सड़कें दरक रही हैं. अब तो पुल और पुलिया भी टूट रही हैं.

इसे भी पढ़ें- गलती किसी और की, भुगते कोई और..! पार्षद के खिलाफ FIR लिखना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, डिप्टी CM का फोन और हो गया लाइन हाजिर, जानिए पूरा माजरा…

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि बारिश शुरू होते ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का भ्रष्टाचार उजागर हो गया. सात हजार करोड़ से ज्यादा लागत से कई वर्षों में बनी सड़क दरक गई. चित्रकूट में करोड़ों रुपए की लागत से बने पुलों का अप्रोच मार्ग धंस गया. भाजपा सरकार में जनता के पैसे की लूट चल रही है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो चुकी है.
सरकार में झूठी बयानबाजी और कागजी बैठकों के अलावा कुछ नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की कहानी बहुत लम्बी है. अवैध खनन, प्राकृतिक संसाधनों की लूट जारी है. ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुआ लेन-देन भ्रष्टाचार पहले ही सबके सामने आ चुका है. निवेश परियोजनाओं और इंवेस्ट यूपी की कमीशनखोरी जगजाहिर हो चुकी है. थाने और तहसील पहले से ही भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- चोर चुस्त, UP पुलिस सुस्त! राजधानी में बढ़ा क्राइम, चोरी का सिलसिला जारी, आखिर कहां खाक छान रहे कानून के रखवाले?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री जी के तेवर सिर्फ दिखावे के हैं. सरकार में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचारियों को संरक्षण है. लोग त्रस्त हैं. नाले-नालियों की सफाई तक में लूट चल रही है. राजधानी लखनऊ में ही हल्की बरसात होते ही नाले उफनाने लगे हैं. शहर के मुख्य मार्गों तक में जल भराव के हालात बन रहे हैं. लोग बेबसी में जीवनयापन करने को मजबूर हैं. लोग नालों में बहे जा रहे हैं. लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण खुले नाले में गिरने से सुरेश लोधी की दुःखद मौत बहुत ही हृदय विदारक घटना है. भाजपा सरकार की संवेदनहीनता की यह पराकाष्ठा है. प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. इन सबके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. प्रदेश की जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की भ्रष्टाचारी शासन को हटाकर विकास के नए युग की शुरुआत करेगी.